ग्रेटर नोएडा। राम-ईश ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ग्रेटर नोएडा ने 25 अक्टूबर 2024 को अपनी रजत जयंती मनाई। राम-ईश ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के बी.फार्मेसी की पहली कक्षा 21 अक्टूबर 1999 को आयोजित की गई थी। वर्तमान में संस्थान के पास बी.फार्म, डी.फार्म और एम.फार्म पाठ्यक्रम हैं। इसके साथ ही शिक्षण संस्थान बी.एड, इंटरनेशनल स्कूल तथा इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान भी संचालित है। इस समारोह के अवसर पर माननीय अध्यक्ष श्री आर.सी. शर्मा और प्रबंध निदेशिका प्रतिभा शर्मा ने लगभग 40 फैकल्टी और स्टाफ सदस्यों को जो 15 वर्षों से अधिक समय से समूह के साथ जुड़े हैं, स्मृति चिन्ह और शॉल देकर सम्मानित किया। डॉ. आर.सी. शर्मा ने समारोह में उपस्थित सभी स्टाफ और फैकल्टी को प्रेरित करते हुए कहा कि संतुष्ट, खुश और सफल जीवन के लिए वे अपने कार्य को आशीर्वाद के रूप में देखें। प्रातिभा शर्मा ने सभी को पिछले फैकल्टी सदस्यों की मेहनत की याद दिलाई और सभी को बेहतर भविष्य के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर कई स्टाफ सदस्यों ने राम-ईश के साथ अपने अनुभवों और यादों को साझा किया, जिससे सभी में भावुकता का माहौल बना। इस मौके पर संस्थान के सभी प्राध्यापक और प्रमुख, शिखा सिंह, डॉ. संगीता गुप्ता, डॉ. पल्लवी मनीष लव्हले, मनीष कुमार विश्नोई और डॉ.संदीप कुमार बंसल मौजूद रहे। समारोह का आयोजन एक नई शुरुआत और भविष्य की योजनाओं के लिए प्रेरणा के रूप में देखा गया।