ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो, रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने गायत्री चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित ईटा-1 में मजदूर व निर्धन परिवार के बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, स्कूल में पढ़ रहे छात्र छात्राओं को स्वेटर वितरित किये गये। सेक्रेट्री रो. अतुल जैन ने बताया कि ट्रस्ट के संचालक अग्निवेश गुप्ता व नम्रता ने ठंड के मद्देनज़ शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों को स्वेटर की आवश्यकता की जानकारी क्लब अध्यक्ष को दी, जिसे संज्ञान में लेते हुए क्लब द्वारा शिक्षा प्राप्त कर रहे 85 बच्चों के लिये स्वेटर उपलब्ध करा कर विद्यालय में वितरित किये गए। पूर्व अध्यक्ष स. मंजीत सिंह ने गुप्ता के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की व क्लब द्वारा भविष्य में भी सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में विजय शर्मा, अतुल जैन, शैलेश वार्ष्णेय, मंजीत सिंह, मनोज गर्ग, के.के. शर्मा, विनोद कसाना, सौरभ बंसल, अमित राठी, प्रवीण गर्ग,प्रीति अग्रवाल, अजीत चौधरी, कुलदीप शर्मा व प्रबंध समिति के लोग भी उपस्थित रहे।