ग्रेटर नोएडा। हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में 9 जुलाई से 14 जुलाई तक आयोजित 22वीं राष्ट्रीय सब जूनियर वुशु प्रतियोगिता में गौतमबुध नगर की सदानंदा वुशु एकेडेमी के दो खिलाडियों आर्यमन शर्मा और सत्यम ने ताउलू में कांस्य पदक जीते। अकेडमी के कोच सदानंदा मोइरन्ग्थेम ने खिलाडियों को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी। गौरतलब है कि वुशु के सैन्सुई में गौतमबुध नगर जिला के श्रेया भाटी ने स्वर्ण और मयंक रोसा ने भी रजत पदक जीते। गौतमबुध नगर जिला के वुशु एसोसिएशन के सचिव अजय शर्मा ने सभी खिलाडियों को बधाई दी और प्रोत्साहित किया।