सक्षम माइंड प्रतियोगिता का आयोजन स्वामी दयानन्द हायर सेकेण्डरी स्कूल में हुआ

Saksham Mind Competition was organized in Swami Dayanand Higher Secondary School

ग्रेटर नोएडा।  स्वामी दयानन्द हायर सेकेण्डरी स्कूल झीडी आश्रम ग्राम इमलिया में मास्टर कुलदीप सिंह नागर द्वारा पहली बार कक्षा 6 से 10 तक सक्षम माइन्ड प्रतियोगिता के नाम से परीक्षा आयोजित कराई गई जिसमें कई स्कूलों के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। यह प्रतियोगिता इमानदारी, निष्पक्ष भाव से कराई गई जो कि निशुल्क थी। इस प्रतियोगिता में स्वामी दयानन्द हायर सेकेण्डरी स्कूल के अध्यापकगण एवं ग्राम इमलिया के मास्टर दिनेश आर्य, मास्टर संदीप नागर, मिन्टूजी, मास्टर अरुण, कपिल-1 अभिषेक, राहुल, अनिल अधाना, सचिन, बबली, कपिल-2, विक्रांत, अंकित, गौरव, सौरभ, सुधीर, आधार व अन्य साथीगण ने अपनी सेवा देकर इस परीक्षा को ठीक ढंग से सम्पन्न कराया I। स प्रतियोगी परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों में जागरूकता पैदा करना, प्रेरित करना तथा प्रतियोगी परीक्षा के प्रति भय को दूर करना था।

इस परीक्षा का नियोजित रूप से संचालन एवं ठीक ढंग से समापन किया गया । पुरस्कार वितरण के दौरान पूर्व प्रधान  बलवीर सिंह, CFI ग्राम-अध्यक्ष यतेन्द्र नागर, अध्यापक, अभिभावक गण एवं आयोजक कर्ता मास्टर कुलदीप सिंह नागर द्वारा विद्यार्थियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल पन्द्रह पुरुस्कार दिए गए इसमें प्रथम पुरुस्कार विजेता – हिमांशी नागर, ( ग्राम-बिसायच), दित्तीय पुरस्कार दो विद्यार्थीयों को -लविश नागर ( गुणपरा ) एवं आदित्य अधाना (ग्राम-इमलिया), तृतीय विजेता – नेहा नागर (ग्राम- इमलिया), विशेष पुरुस्कार – राज नागर ( ग्राम-इमलिया ) एवं ग्यारह सान्त्वना पुरुस्कारो से विद्यार्थियों को से सम्मानित किया । सक्षम माइन्ड प्रतियोगिता की तरफ से अगली प्रतियोगिता की शीघ्र ही घोषणा की जाएगी ।

Spread the love
RELATED ARTICLES