श्री विनायक ग्रुप ने यूपी सरकार के साथ हुए समझौते को समय से पहले पूरा कर किया कीर्तिमान

Shri Vinayak Group made a record by completing the agreement with UP government before time.

-प्राधिकरण की तरफ से जैसे-जैसे जमीन मिलेगी उसपर काम होगा शुरु-अंकुर मित्तल

ग्रेटर नोएडा। श्री विनायक ग्रुप के सीएमडी अंकुर मित्तल व डायरेक्टर नीरज मित्तल ने प्रेस वार्ता में बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार से हमारा जो भी एमओयू साइन हुआ है उसके समय पर पूरा किया जा रहा है, नॉलेज पार्क में चल रहे प्रोजेक्ट के लिए चार साल में पूरा करना था, जिसे समय से पहले पूरा कर लिया जा रहा है। इंडिया एक्सपोमार्ट के सामने बन रहे प्रोजेक्ट के बारे में बताया कि यह प्रोजेक्ट गेटवे ऑफ ग्रेटर नोएडा है, ग्रेटर नोएडा प्रवेश द्वार है, साढ़े तीन लाख स्क्वायरफिट क्षेत्र में यह प्रोजेक्ट  है, चार साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा है। मित्तल ने बताया कि 20 फरवरी 2022 में प्रोजेक्ट का माक शुरु किया था, जिसका 85 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। शत प्रतिशत डिवरी जून 2024 में हम आवंटियो को देने जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के साथ हमारा एमओयू था, एमओयू में हमने प्रोजेक्ट धरातल पर उतार कर पूरा किया है। इसी के साथ नोएडा में एक प्रोजेक्ट शुरु किया था, जिसे शतप्रतिशत डिलवरी कर दिया है। इस प्रोजेक्ट का प्राधिकरण को वन टाइम पेमेन्ट कर दिया है। इसमें सबसे अच्छी बात है कि जितनी भी दुकाने हैं सभी रोड़ फेसिंग हैं, कोई न इंटरनल है न ही इस्टर्नल है। इस प्रोजेक्ट में सभी ब्रांड है, जो भी ग्रेटर नोएडा में शॉपिंग करने आएगा उसके लिए बड़ी चीज हो गयी है, रिलायंस, डिजिटल, क्रोमा, लेनोवो, पीज्जा हट सहित सभी ब्रांड आ गए हैं।

इस प्रोजेक्ट  में दो बेसमेन्ट हैं, जिसमें पूरा पार्क है। ग्राउंट फ्लोर सेकेन्ड फ्लोर सारे रिटेल हैं। तीसरे फ्लोर पर फूड कोट के साथ सिनेमा को भी शामिल किया गया है। उपर के दो फ्लोर पर आफिस सूट्स दिए गए हैं,जिसमें आफिस भी अपना चलाएं और लिविंग भी कर सकते हैं, होटल जैसी सुविधा है, बड़े ब्रांड से बात हो रही है, जिसमें वे अपना चेन चलाएंगे। जिन निवेशकों ने यहां पर पैसा लगाया है, उनकी दो साल में डेढ़ गुना दाम बढ़ गया है। हम लोग उत्तर प्रदेश सरकार से सात सौ करोड़ के एमओयू किए हैं, हमारी पहली ऐसी कंपनी है जिसे सभी एमओयू पूरा हो चुका है। आशा है एक साल में सभी एमओयू को धरातल पर लाएंगे। हमने कामर्शियल,इंडस्ट्रियल व हास्पिटल , रेजिडेन्सियल व ग्रुप हाउसिंग के एमओयू किए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय से एमओयू हुआ है, जैसे जैसे जमीन उपलब्ध होंगी, उसको धरातल पर उतारेंगे, क्लालिटी से कोई समझौता नहीं है। हमारे सभी खरीदार पूरी तरह से संतुष्ट हैं।

Spread the love
RELATED ARTICLES