ग्रेटर नोएडा। सेंट जोसफ विद्यालय में ग्रैंड पैरेन्ट्स दिवस मनाया गया, जिसमें प्री-प्राइमरी के सभी नन्हे-मुन्ने बच्चों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गजेन्दर सिंह, विशिष्ट अतिथि मीरा हौरो, मिस्टर मदन लाल वर्मा तथा विद्यालय प्रबंधक फादर विनॉय, प्रधानाचार्य फादर ऑल्विन पिन्टो, प्राइमरी हेड मिस्ट्रेस सिस्टर सीथा तथा प्री-प्राइमरी हेड मिस्ट्रेस सिस्टर मेबल उपस्थित रहीं।कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, स्वागत गीत तथा स्वागत नृत्य से हुआ। नन्हे-मुन्ने प्री-प्राइमरी के छात्रों ने अपने ग्रैंड पैरेंट्स को अपना आदर्श और प्रेरणा मानते हुए उनके प्रति अपने प्रेम तथा सम्मान को दर्शाने के लिए विभिन्न कलाओं का मंचन किया। पंजाबी डांस, किचन डांस, पॉप डांस, ऍरोबिक्स आदि पर अपने नन्हे बच्चों को मंच पर थिरकते देखकर ग्रैंड पैरेंट्स के चेहरों पर प्रसन्नता की लहर छा गई। तालियों से सम्पूर्ण परिवेश गूंज उठा। कार्यक्रम की इसी श्रंखला में छात्रों द्वारा प्रस्तुत लघु नाटिका को देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। रंग-बिरंगे परिधानों में सुसज्जित नन्हें छात्र जब फैशन शो का प्रस्तुतीकरण करने मंच पर आए तो उन्हें देखकर अभिभावकगण खुशी से झूम उठे। नन्हें छात्रों ने अपने कोमल स्वर में समूहगान भी प्रस्तुत किया जिसके मधुर स्वरों से सेंट जोसफ का प्रांगण गूंज उठा। कार्यक्रम को एकसूत्र करते हुए नन्हे बच्चों ने ग्रैंड फिनाले का प्रस्तुतीकाण किया, जिसे देखकर प्रधानाचार्य सहित अतिथिगण तथा दर्शकगण पुलकित हो उठे और करतल ध्वनि से सपूर्ण परिवेश गूंजित हो उठा। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य फादर ऑल्विन पिन्टो ने प्री-प्राइमरी के छात्रों की प्रतिभा और कला की सराहना की तथा ग्रैंड पेरेंट्स तथा पैरेंट्स को कार्यक्रम में सम्मिलित होकर उसे सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।