प्राथमिक विद्यालय हकीम पट्टी सैदाबाद में एसएमसी की हुई बैठक, बच्चों के निपुणता का लिया गया टेस्ट

SMC meeting held in Primary School Hakim Patti Saidabad, test of children's proficiency was taken

प्रयागराज। प्राथमिक विद्यालय हकीम पट्टी सैदाबाद प्रयागराज के प्रांगण में  गीता त्रिपाठी ARP (हिंदी)  के कुशल मार्गदर्शन में एसएमसी मीटिंग आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती के वंदन से किया गया। एसएमसी मीटिंग में सक्रिय रूप से भाग लेने वाले अभिभावकों को पुरस्कृत किया गया। कक्षा एक के नोडल शिक्षक महेंद्र कुमार  के साथ सपोर्टिव सुपरविजन भी  द्वारा किया गया। बच्चों ने मैम द्वारा पूछे गए प्रश्नों का तत्परता से उत्तर दिया। कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों का निपुण टेस्ट भी लिया गया।

SMC meeting held in Primary School Hakim Patti Saidabad, test of children's proficiency was taken

विद्यालय परिवार की तरफ से निपुण बच्चों को प्रेरित करने हेतु दिए जा रहे निपुण बालक , निपुण बालिका बैज (logo) से मैम को अवगत कराया गया। ए आर पी महोदया द्वारा इस कार्य की अत्यंत सराहना की गई । सहायक अध्यापक  ज्ञान प्रकाश पाल द्वारा निपुण भारत मिशन के विषय में अभिभावकों को जानकारी दी गई। अंत में प्रधानाध्यापक राजेश मिश्र  ने मीटिंग में प्रतिभाग करने वाले अभिभावकों एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अक्टूबर माह की एस .एम.सी .मीटिंग का सकुशल समापन किया गया।

Spread the love