-सामाजिक दूरी में बैठे बच्चे, सेनिटाइजेशन के साथ मास्क लगाना था जरुरी
-अभिभावकों के सहमति से बच्चे पहुंचे स्कूल, प्रधानाचार्य ने जतायी खुशी
ग्रेटर नोएडा,1 फरवरी। सेन्ट जोसेफ स्कूल में कक्षा बारहवीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं शुरु हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने स्कूल में आने की ललक दिखायी तथा अधिकतम विद्यार्थी समय से पहले ही स्कूल में आ गए, वहीं दूसरी तरफ स्कूल प्रबंधन ने भी बच्चों की सुरक्षा के पूरे इंतजाम कर रखे थे। तापमान जांच के साथ उचित दूरी बनाने के साथ एक दूसरे को लेखन सामग्री व अन्य आदान प्रदान पर रोक रही। कक्षा 12वीं में कुल 164 विद्यार्थी नामांकित हैं तथा सभी उपस्थित रहे। इससे अभिभावकों की उनके बच्चों को स्कूल भेजने की इच्छा व विद्यार्थइयों की स्कूल आने की ललक का अंदाजा लगाया जा सकता है। कक्षा-10वीं में प्री-बोर्ड परीक्षा में उपस्थिति शतप्रतिशत रही। स्कूल के प्रधानाचार्य फादर अल्विन पिन्टो ने बताया कि शनिवार को उन्होंने कक्षा 11वीं के अभिभावकों के साथ गोष्ठी की तो अधिकतम सभी अभिभावकों ने स्कूल खोलने का आग्रह किया, इसलिए सोमवार से कक्षा-9वीं व 11वीं की ऑनलाइन कक्षाएं बंद कर दी गयी तथा सभी विद्यार्थियों को स्कूल बुलाया गया और वहां भी अधिकतम विद्यार्थी उपस्थित रहे। साथ ही उनके चेहरे पर खुशी झलकती दिखायी दी। प्रधानाचार्या ने पिन्टो ने खुशी जताते हुए कहा कि स्कूल बच्चों का दूसरा घर है, इसलिए उन्हें निःसंकोच स्कूल आना चाहिए साथ ही उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें अपने बच्चों को स्कूल भेजकर शिक्षा में सहयोग देना चाहिए।