सेन्ट जोसेफ स्कूल में कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों के लिए कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला

सेन्ट जोसेफ स्कूल में कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों के लिए कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला

-विद्यार्थियों को विशेषज्ञों ने मानसिक स्वास्थ्य व कैरियर के प्रति किया जागरुक
-बोर्ड परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए आयोजित हुई कार्यशाला

ग्रेटर नोएडा। सेन्ट जोसेफ स्कूल सेक्टर अल्फा-एक में कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों के लिए चार दिवसीय कैरियर काउंसलिंग की शुरुआत हुआ। इस सत्र में विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावकों को भी बुलाया गया। स्कूल के प्रधानाचार्या फादर आल्विन पिन्टो ने बताया कि इस सत्र के लिए आर.वी. हायर एजूकेशन और टेक्निकल इंस्टीट्यूट के प्रधानाचार्या एवं कुशल परामार्शदाता प्रो. डॉ. संजय कुमार शामिल हुए जो पिछले 28 साल से इस क्षेत्र में योगदान दे रहे हैं। डॉ. कुमार मेंटल हेल्थ फाउंडेशन के ज्वाइंट सेक्रटरी है तथा मास्टर ऑफ काउंसिल अवार्ड, राजीव गांधी एक्सीलेन्स अवार्ड जैसे कई अवार्ड प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने अपने सत्र में विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को विद्यार्थियों को उनके जीवन में उन्नति के अनेक रास्तों के बारे में बताया, उन्होंने कहा कि विद्यार्थी को अपने मन में पूर्ण व दृढ़ विश्वास के साथ अपना विषय चुनकर आगे बढ़ना चाहिए। एक दिन निश्चित ही सफलता कदम चूमेगी। उन्होंने अलग-अलग विद्यार्थियों से उनकी लगन व इच्छा के बारे में जाना तथा वे जिस किसी क्षेत्र में जाना चाहते हैं,उसके विषय में विस्तार से विचार विमर्श किया व उस क्षेत्र में सफलताओं एवं उपलब्धियों के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यार्थी के ऊपर दबाव बनाकर अभिभावक अपने विचार न थोपें, विद्यार्थी को अपनी इच्छा के अनुसार विषय चुनने देना चाहिए। विद्यालय में ये सत्र मंगलवार तक चलेगा, विदायर्थी इस सत्र का पूरा लाभ उठाएंगे।

Spread the love