सेन्ट जोसेफ स्कूल में जोनल फुटबॉल टूर्नामेन्ट में नौ टीमों के बीच हुआ मुकाबला,विजेता टीम का बढ़ाया उत्साह

The competition between nine teams in the Zonal Football Tournament at St. Joseph's School,

ग्रेटर नोएडा। ए.एस.आई.एस.सी जोनल फुटबॉल टूर्नामेंट के अन्तर्गत सेंट जोसफ विद्यालय में कुल नौ टीमों ने भाग लिया। शनिवार को तीन वर्गों में मैच खेले गए अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 जिसमें खिलाड़ी शामिल हुए। अंडर-17 बालक वर्ग में सेंट जोसफ एवं जीसस एंड मैरी के बीच, सेंट मैरी गाजियाबाद तथा सेंट जोसफ अकादमी गाजियाबाद के बीच एवम् सेंटमेरी और सेंट जोसफ के बीच मैच खेले गए, जिसमे जीसस एंड मैरी, सेंट जोसफ अकादमी तथा सेंट जोसफ विद्यालय ने क्रमशः 1-0, 4-0. 7-0 से बढ़त हासिल की। अंडर-19 बालक वर्ग में मैच सेंट पॉल एवम् जीसस एंड मैरी के बीच श्रीराम मिलेनियम एवं सेट जोसफ के बीच, श्रीराम मिलेनियम एवम जीसस मैरी के बीच, सेंट पॉल तथा सेंट जोसफ के बीच खेले गए, जिनमें सेंट पॉल एवम् जीसस एंड मेरी शून्य पर बराबर रहे तथा सेंट जोसफ 3-0 से जीसस एंड मैरी 1-0 तथा सेंट जोसफ 4-0 से विजयी रहे। इसी श्रृंखला में बालिका वर्ग में सेंट जोसफ एवं श्रीराम मिलेनियम के बीच मैच खेला गया जिसमें श्रीराम मिलेनियम की लड़कियों ने 4-0 से बाजी मार ली।

 The competition between nine teams in the Zonal Football Tournament at St. Joseph's School,

अंडर-14 बालक वर्ग में सेंट जोसफ एवं श्रीराम मिलेनियम के बीच मैच खेला गया, जिसमें सेंट जोसफ ने 3-0 से मैच को जीतकर अपनी एक और उपलब्धि दर्ज कराई। (ए.एस.आई.एस.सी) जोनल टूर्नामेंट में (अंडर-14 ) बालक वर्ग में सेंट जोसफ विजेता व जीसस एंड मैरी की टीम उपविजेता रही। अडर-17 बालक वर्ग में जीसस एंड मैरी विजेता तथा सेंट जोसफ अकादमी गाजियाबाद उपविजेता रहे। अंडर-19 बालक वर्ग में सेंट जोसफ विजेता बने, सेंट पॉल उपविजेता रहे। अंडर-19 बालिका वर्ग में श्रीराम मिलेनियम विजेता बने तथा सेट जोसफ उपविजेता।

 The competition between nine teams in the Zonal Football Tournament at St. Joseph's School,

इस अवसर पर सेंट जोसफ विद्यालय के मैनेजर फादर विनोय, अर्जुन अवार्ड सम्मानित वरुण सिंह भाटी (भूतपूर्व सेंट जोसफ छात्र), जीसस एंड मैरी विद्यालय के प्रिंसिपल फादर राजीमोन थॉमस भी उपस्थित थे। उन्होंने समय-समय पर अपने शब्दों एवं तालियों की गडगडाहट से खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया तथा कार्यक्रम की समाप्ति पर पदक एवं पुरस्कार प्रदान कर उन्हें सम्मानित भी किया।

 

Spread the love