सेन्ट जोसेफ स्कूल में आयोजित हस्तकला एवं विज्ञान प्रदर्शनी ने बच्चों व अभिभावकों को किया आकर्षित

The handicraft and science exhibition organized at St. Joseph's School attracted children and parents.

-जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिहं ने प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

ग्रेटर नोएडा। सेंट जोसेफ स्कूल सेक्टर अल्फा 1 में कला हस्तकला एवम विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा अलग-अलग विषयों जिसमें विज्ञान, भूगोल, कंप्यूटर, हस्तकला, वाणिज्य, इतिहास आदि विषयों से संबंधित विचारों व तथ्यों को कलात्मक तथा रचनात्मक रूप में प्रदर्शित किया।  प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह एवं स्कूल की विशिष्ट अतिथि व जिले की बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी ने किया। इस दौरान कक्षा-1 से आठवीं तक के विद्यार्थियों की अध्यापक-अभिभावक गोष्ठी होने के कारण अभिभावक गणों ने भी अपने नौनिहालों की कला प्रतिभा व विचारों को करीब से निहारा तथा सभी ने विद्यार्थियों की क्रियात्मक सोच की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

The handicraft and science exhibition organized at St. Joseph's School attracted children and parents.

इस अवसर पर पधारे मुख्य अतिथियों ने भी विद्यार्थियों द्वारा दर्शाएं गए सभी प्रदर्शनों का एक-एक करके गहराई से आकलन किया तथा कहा कि जिस देश की आने वाली पीढ़ी ऐसी उच्च एवं क्रियात्मक सोच वाली हो उसे शिखर तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता। उनके प्रशंसक शब्द सुनते हुए देखते ही बनते थे। इस प्रदर्शनी पर स्कूल के प्रधानाचार्य फादर डॉक्टर एल्विन पिंटो लगातार नजर बनाए रहे तथा उन्होंने सभी विद्यार्थियों व उनके सहयोगी शिक्षक अभिभावकों के सहयोग पर संतुष्टि व्यक्त की तथा कहा कि स्कूलों में ऐसे प्रदर्शन होते रहने चाहिए जिससे विद्यार्थियों को बहुमुखी विकसित होने का शुभ अवसर प्राप्त होता है। इस अवसर पर स्कूल द्वारा तैयार किए गए समाज सेवा समूह एवं प्राथमिक चिकित्सा समूह के सदस्य आने वाले हर सदस्य को अपनी सेवाएं देने के लिए तत्पर रहे। जिसमें  लीला नेगी व शीबा बानो ने मुख्य रूप से कार्यक्रम का संचालन किया।

Spread the love