गलगोटिया कॉलेज में चल रहे दो दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय आईइइइ कांफ्रेस का हुआ समापन

The ongoing two-day International IEEE Conference concluded at Galgotias College.

ग्रेटर नोएडा। गलगोटिया कॉलेज ऑफ़ इन्जीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी के परिसर में चल रहे दो दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय आईइइइ (एडवांस इन कम्प्यूटिंग कम्न्यूकेशन कन्ट्रोल एण्ड नेटवर्किंग कॉन्फ़्रेंस का समापन किया गया। इसका आयोजन गलगोटिया कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के “कम्प्यूटर साँइस एण्ड इन्जीनियरिंग विभाग” के तत्वावधान में किया गया था। इस कॉन्फ़्रेंस में पहले दिन डा. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्नीकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. पी.के. मिश्रा और अटल बिहारी वाजपेयी आईआईआई टी.एम. ग्वालियर के डायरेक्टर डा. एस.एन. सिंह मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे। और इस्कॉन टैंपल से विशिष्ट अतिथि के रूप में अतुल कृष्ण दास भी ऑन लाइन सम्मलित होकर अपना आशीर्वाद प्रदान किया। दीप प्रज्जवलन और सरस्वती वन्दना के बाद सभी अतिथियों का स्वागत जीसीईटी के डायरेक्टर डा.आसीम क़ादरी और कम्प्यूटर साईंस विभाग के एचओडी डॉ. विष्णु शर्मा और डॉ. अवधेश कुमार सिंह प्रो. वी.सी. गलगोटिया विश्वविद्यालय ने गुलदस्ता भेंट करके किया।

मुख्य वक्ता के रूप में आई ईईई प्रयागराज से डॉ. नितेश पुरोहित, और डॉ. सतीश कुमार सिंह अध्यक्ष आई ट्रिपल ई और एमएनएन आईटी प्रयागराज से ही डॉ. आशीष कुमार सिंह सम्मिलित हुए। एकेटीयू के कार्यवाहक कुलपति डॉ. मनीष गौड ने उद्घाटन सम्बोधन में क्लाउड कम्प्यूटिंग के बारे में बताया। डॉ. सतीश कुमार ने आर्टिफिशियिल इन्टैंलिजेन्स के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ. एस.एन. सिंह ने कम्प्यूटिंग की पावर का महत्व बताया।

दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. पी. नाग भूषण कुलपति “वी एफ एस टी आर टेक्नोलॉजी आँध्रप्रदेश से ऑन लाइन सम्मिलित हुए। लन्दन से सैलेशटिन ने आर्टीफिशियल इन्टेलीजैंस के बारे में बताया। मुख्य वक्ता के रूप में ऐ के टी यू लखनऊ से डा० मलय किशोर दत्ता ने अपने विचार व्यक्त किये। बैनेट यूनिवर्सिटी से डा० दीपक गर्ग ने ए आई और मशीन लर्निंग की जानकारी दी, राजकीय इन्जीनियरिंग कालेज बिजनौर से डा० नीलेन्द्र बादल ने आई ओ टी के कॉन्सेप्ट के बारे में विस्तार से चर्चा की। शारदा यूनिवर्सिटी के डीन परमानन्द अस्तया ने रिसर्च करने की बात पर ज़ोर दिया। कॉन्फ़्रेंस के सफल आयोजन के लिये गलगोटिया विश्वविद्यालय के सी ई ओ ध्रुव गलगोटिया ने डा० विष्णु शर्मा की पूरी टीम को शुभकामनाएँ दी। डॉ. जया सिन्हा ने कार्यक्रम के समापन पर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। राजीव कुमार नाथ, डा. इन्दर प्रीत कौर और चन्द्र प्रभा, विनोद कुमार रजिस्टार एडमिन आशीष की इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

Spread the love