यूपी व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग ने वाणिज्य कर विभाग व आईआईए सेमिनार में व्यापारियों को किया जागरुक

UP Traders Welfare Board Chairman Ravikant Garg made traders aware in Commerce Tax Department and IIA Seminar

व्यापारियों व उद्यमियों को वाणिज्यकर विभाग ने जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए किया जागरुक
ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश विकास का रास्ता तय करता हुआ विकासशील राज्य के रूप में जाना जाता है, यह सब केन्द्र और राज्य की सरकार के किये गये कार्य का प्रतिफल है किंतु यह विकास प्रदेश के व्यापारियों के सहयोग के बिना संभव नही था। इस काम को आगे बढाना है और अपने प्रदेश को नंबर एक पर लाना है, यह तभी संभव है जब समूचा व्यापारी वर्ग पंजीकृत हो प्रदेश के, देश के विकास में अपनी भूमिका का निर्वहन करें” उक्त उदगार उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग ने वाणिज्य कर विभाग व इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन(आईआईए) के जीएल बजाज संस्थान में ग्रेनो में आयोजित सेमिनार में व्यक्त किया।
UP Traders Welfare Board Chairman Ravikant Garg made traders aware in Commerce Tax Department and IIA Seminar
मुख्य अतिथि ने आश्वासन दिया कि व्यापारियों को बिना वजह प्रताड़ित नहीं किया जाएगा।
व्यापारी जीएसटी में पंजीकृत होकर विकास में अपनी भूमिका का निर्वहन करें-रविकांत गर्ग -व्यापारी व उद्यमी को जागरुक करने के लिए मेगा जागरुकता अभियान आयोजित
सुभाष पाण्डेय असिस्टेंट कमिश्नर ने शासन दवारा पंजीकृत व्यापारियों को दी जा रही सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी। वहीं हिमांशु वर्मा डिप्टी कमिश्नर ने जीएसटी काउंसिल दवारा व्यापारियों की सुविधा के लिये हाल ही में किये गये निर्णय से विस्तार से अवगत कराया गया। इस सेमिनार में व्यापारियों की शंका ओं का समाधान विभाग दवारा किया गया। सेमिनार में एम.पी. सिंह एडिशनल कमिशनर, ज्वाइंट कमिश्नर मुकेश चंद्र पांडेय, रश्मि श्रीवास्तव के अलावा विभाग के समस्त डिप्टी कमिश्नर, असिसटेंट कमिश्नर, आईआईए के कोषाध्यक्ष राकेश बंसल, जेड रहमान, उपाध्यक्ष जे. एस. राणा, ज्वाइंट सेक्रेटरी सरबजीत सिंह व संचालन डिप्टी कमिश्नर शैफाली दीक्षित ने किया।

Spread the love