वनस्थली पब्लिक स्कूल जीटा वन में चल रही है, इंटर स्कूल कंपटीशन का हुआ समापन

Banasthali Public School is running in Zeta One, inter school competition ends

ग्रेटर नोएडा। वनस्थली पब्लिक स्कूल जीटा वन मैं चल रही है, इंटर स्कूल कंपटीशन का आज आखिरी दिन था। इस दिन कई तरह की प्रतियोगिता हुई। इस प्रतियोगिता में छोटे बच्चों ने बहुत ही उत्साह के साथ प्रदर्शन किया प्रतियोगिता के नाम पोयम रेसिटेशन, रेस और पेंटिंग प्रतियोगिता थी I इस प्रतियोगिता में कई स्कूलों ने खूब बढ़ चढ़कर भाग लिया I वनस्थली प्रबंधक और प्रधानाध्यापिका सेना जैन ने स्कूल में चल रही इन प्रतियोगिताओं को गिफ्ट,सर्टिफिकेट, ट्रॉफीज विद्यार्थियों को देखकर उनको सम्मान किया। इंटर स्कूल कंपटीशन का शुभारंभ मंगलवार 29 नवंबर को किया Iइस दौरान कई बड़े स्कूलों ने भाग लिया।  स्कूलों का उत्साह सराहनीय था । स्कूलों में सैनफोर्ट स्कूल, हिलवुड्स अकैडमी,बेथनी कॉन्वेंट स्कूल, सेंट जेवियर स्कूल,क्वींस कैरेमल स्कूल, सेंट जेवियर स्कूल, कौशल्या वर्ल्ड स्कूल आदि , जैसे बड़े स्कूल थेI प्रतियोगिता को तीन भागों में बांटा गया थाI तीसरी ,चौथी कक्षा पांचवी, छठी और सातवीं कक्षा अथवा आठवीं और नौवीं कक्षा तीन भागों में बटे हुए, इस ग्रुप को अलग अलग तरीके की प्रतियोगिताओं में बांटा गया थाIहफ्ते भर के इस प्रतियोगिता में कई तरीके की मापदंड थेI जैसे डांस, एक्सटमफोर, योगा, पोयम रेसिटेशन, रेस ,आर्ट एंड क्राफ्ट, पेंटिंग वनस्थली पब्लिक स्कूल  जीटा वन इस तरह की प्रतियोगिताएं हर बार आगे करना चाहेगा और इसके साथ साथ स्कूल में पढ़ाई का भी विशेष ध्यान रखा जाता है। प्रधानाध्यापिका सना जैन का यह कहना है इस तरीके की प्रतियोगिताएं आगे भी भविष्य में दोहराई जाएंगी और साथ साथ विद्यार्थियों के हर प्रकार के विकास का विशेष ध्यान रखा गया।

Spread the love