योग गुरु प्रेम योगी वाशिंगटन व ह्यूस्टन में भारतवंशी व विदेशी को सिखाएंगे योग

योग गुरु प्रेम योगी वाशिंगटन व ह्यूस्टन में भारतवंशी व विदेशी को सिखाएंगे योग

-जिला कारागार के बंदियों को योग सिखाकर जीवन में लाया बदलाव
ग्रेटर नोएडा। योग गुरु प्रेम योगी पिछले चार दशक से योग साधना से सामाज के लिए काम कर रहे हैं, जिनकी परचम विदेशों तक पहुंच गया है। योगी राज प्रेम योगी को वाशिंगटन में हिन्दू सभा, हिन्दू मंदिर में योग एवं ध्यान योग शिविर के लिए आमंत्रित किया गया है। काफी दिनों से उन्हें विदेश में योग करने के लिए बुलाया जा रहा है। 14 नवम्बर को वाशिंगटन में योग कार्यक्रम देने जा रहे हैं, यहां पर लोगों को ध्यान योग सिखाकर तनाव से मुक्ति दिलाने का कार्यक्रम दिया जाएगा। इसके बाद ह्यूस्टन (टेक्सास) में योग शिविर का कार्यक्रम देंगे। वहां पर भी लोगों को योग एवं आयुर्वेद के प्रति विशेष कार्यक्रम के लिए जाएंगे।
अंतरराष्ट्रीय योग गुरु योगी राज अमेरिका में एक माह का योग कार्यक्रम चलाएंगे। इन कार्यक्रमों में अमेरिका व भारतवंशी विशेष रुप से हिस्सा लेगें। योगी राज द्वारा योग के रहस्य व प्राकृतिक चिकित्सा पर भी विशेष ज्ञान प्रदान करेंगे। लोगों को आहार चिकित्सा के बारे में भी लोगों को विशेष रुप से प्रशिक्षित करेंगे। योगीराज पहले भी कई देशों में योग आरोग्य प्रदान कर चुके हैं। उनका मानना है कि विश्व की समस्त समस्याओं का एक मात्र समाधान योग के द्वारा ही सम्भव है। योगी राज उत्तर प्रदेश के कई जिलों के जिला कारागार में कैदियों की मानसिकता को बदलने के लिए कई योग शिविर आयोजित किए हैं। पिछले पांच वर्षों से गौशाला का भी संचालन कर रहे हैं। गाय व तुलसी से युक्त औषधि व अन्य समाग्री जरुरतमंद को उपलब्ध भी करा रहे हैं।

Spread the love