एसेन्ट इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से सभी को किया मुग्ध

ग्रेटर नोएडा,1 दिसम्बर। एसेंट इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएड़ा में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया हुआ। विद्यालय के मुख्य अतिथि के रुप में नित्या एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष धर्मवीर सिंह, वाइस चेयरमैन एस. के. बंसल, पद्मावती बंदोपाध्याय- प्रथम भारतीय महिला एयर मार्शल, रिटायर्ड डी.एस.पी.  रामनपाल सिंह, रिटायर्ड मैजर जनरल एस.एस. ढाका एवं प्रीति बंसल उपस्थित रहीं। प्रधानाचार्य विरेंद्र बंसल ने अपने सभी अतिथिगणों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए विद्यालय की परंपरानुसार दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के आरंभ में नन्हें छात्रों की उल्टा छाता प्रस्तुति ने सभी को प्रफुल्लित किया।

विद्यालय की वार्षिक रिर्पोट 2018-19 के लिए छात्रों ने शैक्षिक एवं सह शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ उपलब्धियों को भी बताया। इस वार्षिकोत्सव में पानी- दा लिविंग इंटिटी  विषय पर नाट्य मंचन मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। जिसमें जल की उपयोगिता एवं जल पर ही हमारा भविष्य निर्भर है को समझाने का प्रयास किया गया। जल के प्रति सभी में संस्कार की भावना लाने हेतु गंगा अवतरण, जल प्रबोधन, जलाभिव्यक्ति और जल के प्रति एक नई सोच का विकास करने हेतु छात्रों के द्वारा नाट्य मंचन किया गया। जल के प्रति जागरूक करते हुए जल संचय करने के समाधान को भी दर्शाया गया। वहीं दूसरी तरफ छात्रों ने नृत्य कला के द्वारा रक्त चरित जल ना जाए जल, कैसी उदासी आदि उत्कृष्ट प्रस्तुति देकर सबको जल के प्रति सचेत किया। प्रांगण में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति विशेष ने विद्यालय की उपलब्धियों की सराहना की। धर्मवीर सिंह ने कार्यक्रम के प्रतिभागी छात्रों के अभिनय एवं संवाद प्रवाह को सराहा तथा सभी जन को भविष्य में पानी बचाने के लिए सजग किया। अंत में सीनियर कोर्डिनेटर  बनानी नंदा ने सभी उपस्थित अतिथिगण एवं अभिभावक गण को धन्यवाद किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *