बोधितरु इंटरनेशनल स्केकूल के वार्षिकोत्सव में दिखी अतुल्य भारत की झलक

-बच्चों ने विभिन्न ऋतुओं और त्योहारों से सम्बंधित नृत्य की दी प्रस्तुति

ग्रेटर नोएडा,1 दिसम्बर। बोधितरू इण्टरनेशल स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया, जिसमें बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। विद्यालय के दूसरे वार्षिकोत्सव का नाम अतुल्य भारत रखा गया। इसका मकसद बच्चों को भारत की ऐतिहासिकता से अवगत कराना था। वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ बतौर अतिथि मौजूद राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल अग्रवाल, संचालक सोसाइटी सरदार पटेल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट सोसाइटी के संस्थापक एवं सचिव कृष्ण मोहन पांडेय, चेयरमैन अनुराग पांडेय, प्रधानाचार्या साधना मलिक ने दीप प्रज्वलित कर किया। भारत देश एक निःसंदेह अतुल्य भारत है, जिसकी तुलना विश्व के किसी भी देश से नहीं की जा सकती।  यूँ तो सारी दुनिया प्रकृति के द्वारा निर्मित है , लेकिन भारत के लिए तो प्रकृति ने बहुत ही अनुपम उपहार दिए है।

भारत ही वह देश है जहाँ चारों ऋतुएँ होती है, तो गंगा- यमुना जैसी पवित्र नदियां बहती हैं।  इसी अतुल्य भारत की एक झलक को दर्शाने हेतु बोधितरु के बच्चों ने मुग़ल काल से लेकर आधुनिक काल के भारत को अपने वार्षिकोत्सव में बड़े ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया।  छोटे बच्चों ने रंगारंगा कार्यक्रम प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रस्तुति देने वाले बच्चों का अतिथियों ने तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया। विद्यालयों के बच्चों ने गणेश वंदना से रंगारंग कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। नर्सरी से तृतीय तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न ऋतुओं और त्योहारों से सम्बंधित सुन्दर नृत्य की प्रस्तुति की तो चतुर्थ और पंचम के विद्यार्थियों ने गुरुकुल नाटक  से सभी को प्राचीन काल में ले गए।  उच्च प्राथमिक विद्यार्थियों ने अशोक, अकबर, ब्रिटिश के किरदारों को निभाते हुए अथितियों को मुग़ल काल के दर्शन कराए। अंत में महिला सशक्तिकरण को दर्शाने हेतु बालिकाओं ने दिल छू देने वाली एक मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति की।  विद्यालय की प्रधानाचार्या  साधना मलिक ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट की प्रस्तुति की और छात्र-छात्राओं के विभिन्न क्षेत्रों में प्रदर्शित श्रेष्ठ कार्यों के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किये। सभी आमंत्रित सदस्यों ने बोधितरू के प्रयासों और कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा छात्रों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम की संचालिका रचना सिंह ने सभी गणमान्य आमंत्रित अतिथियों, प्रबंधक समिति के सदस्यों, प्रधानाचार्या, सभी अध्यापिका एवं सहयोगी सदस्यों को कार्यक्रम सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *