ग्रेटर नोएडा,26 जून। केसीसी इंस्टीट्यूट ग्रेटर नोएडा जीजीएसआईपी यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त है और बीकॉम ऑनर्स बीबीए बीसीए एवं जर्नलिज्म प्रोग्राम चलाता है। संस्था के चेयरमैन दीपक गुप्ता ने बीकॉम ऑनर्स का रिजल्ट आने पर छात्रों को बधाई दी है, वहीं कॉलेज के डायरेक्टर प्रोफेसर भावना अग्रवाल ने यह बताया कि बीकॉम ऑनर्स के दोनों वर्षों का रिजल्ट सराहनीय रहा है, सभी छात्रों ने काफी मेहनत की है।






द्वितीय वर्ष में प्राची चौहान ने 88 प्रतिशत स्कोर किया है, कृतिका आसीजा के 87 परसेंट एवं स्वीटी सेन ने 82 परसेंट से उत्तीर्ण किया है। प्रथम वर्ष में सक्षम ने 78 प्रतिशत आयुष ने 75 परसेंट और ध्रुव खन्ना ने 75 परसेंट से पास किया है। सभी छात्र छात्राएं बधाई का पात्र है एवं केसीसी इंस्टीट्यूट उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।