जेवर क्षेत्र में सेक्टरों की तर्ज पर गांवों का होगा विकास, विधायक व सीईओ ने कार्यों का किया शुभारम्भ

फोटोः- स्मार्ट विलेज विकास कार्यों का शुभारंभ करते विधायक धीरेन्द्र सिंह व प्राधिकरण मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा0 अरूणवीर सिंह

रबूपुरा। यह मेरे व जेवर विधान सभा के लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि हम बहुत दिनों से स्मार्ट सिटी का नाम सुनते आ रहे थे लेकिन आज हमें फक्र है कि जेवर विधान सभा के मिर्जापुर व निलौनी एवं देश के अन्य गांवो के विकास के लिए संदेश देने जा रहे हैं कि ग्रामीणों को भी शहरी क्षेत्र के लोगों की तरह समस्त मूलभूत सुविधाएं मिल रहीं हैं। इसके लिए मैं यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की पूरी टीम का धन्यबाद करता हंू कि उन्होंने मेरे प्रस्ताव को स्वीकार कर भविष्य के स्मार्ट विलेज के सपने को साकार किया। उक्त बातें स्थानीय विधायक धीरेन्द्र सिंह ने स्मार्ट विलेज विकास कार्यों के शुभारम्भ के दौरान गांव मिर्जापुर में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहीं। विधायक ने कहा कि विकास की दौड़ में प्राधिकरण द्वारा सैक्टरों का समूचित विकास कराया गया लेकिन गांव इससे बाहर हो गये। गांव में रहने वालें किसानों की भूमि पर अधिग्रहण के बाद आवासीय और गगनचम्बी इमारतें बनी। जिससे ग्रामीणों एक हीन भावना महसूस करने लगे। लेकिन अब गांवों का विकास की सैक्टरों की तर्ज पर होगा। जोकि यमुना एक्सप्रेस वे ओद्यौगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक डा0 अरूणवीर सिंह की मेहनत से सफल हुआ है। स्मार्ट गांवों में प्रथम चरण में करीब 10 करोड़ की लागत से सीवरेज सिस्टम, पेयजल आपूर्ति, स्ट्रीट सोलर, मार्गों का निमार्ण, तथा दूसरे चरण में सामुदायिक भवन, साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट, हैल्थ सैंटर, चैपाल आदि सुविधाएं मुहैया कराई जायेंगी। जिसमें मिर्जापुर, रामपुर बांगर, निलौनी, अछेजा बुजुर्ग, डूंगरपुर आदि दो दर्जन से अधिक गांवों को चयनित किया गया है। मुख्यकार्यपाल अधिकारी डा0 अरूणवीर सिंह ने कहा कि यह विधायक धीरेन्द्र सिंह के संकल्प व भावना का परिणाम है जो हम स्मार्ट विलेज को धरातल पर उतार पाये। हमारा प्रयास रहेगा कि गांव के लोग विकास की दौड़ में किसी से पीछे नहीं रहें तथा उन्हें अधिक से अधिक रोजगार मिल सके। इस मौके पर विकास प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक रविन्द्र सिंह, मैनेजर केके सिंह, प्रबंधक विकास कुमार, आन्नद मोहन, देवेन्द्र सिंह, रामशरण, सुरेश, पूरन, विश्म्बर, बाबू सिंह, रमेश, ओमी, विनोद, हरकेश, नेपाल, मुकेश, प्रमोद, आदि सैंकड़ो लोग मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *