ग्रेटर नोएडा। सादुल्लापुर गाँव में मोदी रसोई ने कराया 500 लोगों को भोजन भाजपा नेता निखिल नागर ने बताया की देश संकट की घड़ी से गुज़र रहा है। एक तरफ़ सीमा पर जवान शहीद हो रहे है वहीं एक तरफ़ ग़रीब व्यक्ति भोजन के लिए भूखा है ज़रूरतमंद लोगों की मदद करते रहेंगे और किसी की ग़रीब व्यक्ति को भूखा नहीं रहने देंगे। छात्र नेता प्रभांशु नागर ने जनता से अपील की लाचार व ग़रीब मज़दूर भाइयों के लिए आगे आए व प्रत्येक व्यक्ति अपने स्तर से इस वेस्विक बीमारी से लड़ने के लिए मदद करे। इस अवसर पर गोविन्दा सरपंच, जगदीश नागर(रिंकु), बल्लु नागर, शैंकी गुर्जर, गजेंद्र पाल, कपिल नागर, मोहित नागर, निशान्त नागर, कृष्णपाल ठेकेदार आदि उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने मोदी रसोई से गरीबों तक पहुंचाया भोजन
