नेशनल मैनेजमेंट ओलिंपियाड के अंतिम चरण में विजेता टीम की हुई घोषणा

National Management Olympiad 2020

ग्रेटर नोएडा,6 मई। फेडरेशन ऑफ़ इंडस्ट्रियल एजूकेशन की तरफ से संचालित वार्षिक प्रबंध प्रतियोगिता नेशनल मैनेजमेंट ओलिंपियाड 2020 के अंतिम चरण सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। फाइनल में पहुंची टीम एयर एवं टीम स्काई ने अपने बिज़नेस केस सलूशन को पैनल में बर्स के सामने ऑनलाइन प्रस्तुत किया।  इस प्रतियोगिता के पैनल में बर्स प्रो. रिपुदमन गौर ,ऋतूम सन्द, डॉ. प्रो. सरोज कुमार दत्ता, डॉ. प्रो. संदीप शर्मा, पंकज नारंग, प्रसांता भट्टाचार्य, कर्ण कुमार, सुरेश मोरे, अमित श्रीवास्तव आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन फेडरेशन ऑफ़ इंडस्ट्रियल एजुकेशन की वाईस प्रेजिडेंट-लर्निंग, रजनी खोसला ने किया। टीम स्काई के प्रतिभागी राहुल चौधरी, गगनदीप,ऐषिक बनर्जी, अमेय,चिन्मय, श्रेया, प्रवीन राम एवं मनसीफ़ नज़र के लाइव बिज़नेस केस प्रेजेंटेशन में एक्सपेंशन स्ट्रेटेजी और रिसर्च कंटेंट को पैनल ने काफी सराहा। वहीं विजेता टीम एयर के प्रतिभागियों सौम्यजीत घोष, निगेता  पि., प्रखर किशोर, श्रुति, यशगर्ग, अर्चिता, कुशम लुकानी एवं ममीनाक्षी गोयल का उत्साह सराहनीय रहा उनके प्रैक्टिकल एप्रोच और ग्राउंड वर्क की जजस ने काफी सराहना की। प्रो. रिपुदमन गौर, एवं अन्य जजेस ने  व्यावहारिक प्रश्न प्रतिभागियों से पूछे और उनका मार्गदर्शन किया। नेशनल मैनेजमेंट ओलिंपियाड प्रतियोगिता एक 64 दिवसीय प्रबंधकीय ओलिंपियाड है जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित चयन प्रक्रिया से चुने हुए प्रतिभागी एक साथ एक वर्चुअल कंपनी-टीम के रूप में बिजनेस केस सिनेरियो में प्रदत्त चैलेंजेस केस लूशन पर काम करते  हैं जिससे उन्हें नए प्रकार से समस्याओं का सलूशन खोजने का, सोचने का और सीखने का मौका मिलता है। प्रतिभागियों ने नेशनल मैनेजमेंट ओलिंपियाड की इस अनूठी लर्निंग प्रोसेस को कोर्पोरेट जगत की बारीकियों को सीखने और व्यक्तिगत इम्प्रूवमेंट के लिए बहुत ही सहायक बताया।

 

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *