ग्रेटर नोएडा। जनपद की प्रतिभाशाली छात्रा सुदीक्षा भाटी की मौत के बाद अब तक प्रदेश सरकार द्वारा कोई सकारात्मक संज्ञान नहीं लिया गया है और न ही पीड़ित परिवार की कोई मदद की गई है इस पर कटाक्ष करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता श्याम सिंह भाटी ने कहा कि होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी जिले का है नहीं अपितु पूरे देश का गौरव थी। उनकी छेड़छाड़ के चलते सड़क दुर्घटना में हुई मौत हो गई थी घटना को एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी प्रदेश सरकार की तरफ से कोई मदद की घोषणा न करना और आरोपियों को सामान्य दुर्घटना की धाराओं में जेल भेजना बेहद ही निंदनीय कार्य है इस मामले में बुलंदशहर पुलिस का रवैया भी काफी निराशाजनक रहा है। बुलंदशहर पुलिस पहले दिन से ही इस घटना को सामान्य सड़क दुर्घटना बताने का काम कर रही थी जबकि यह घटना छेड़छाड़ की थी परिजनों द्वारा लगातार पुलिस को बताया जा रहा था कि उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ हुई है और उसके बाद सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हुई है लेकिन पुलिस सरकार की छवि बचाने के लिए सामान्य सड़क दुर्घटना बताने का काम कर रही थी और प्रदेश के मुख्यमंत्री अपनी जाति के विशेष लोगों की मदद करने का काम कर रहे हैं, इसका उदाहरण पूर्व में ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में रहने वाले एक व्यक्ति की लूटपाट के दौरान बदमाशों ने हत्या कर दी थी घटना का प्रदेश सरकार द्वारा तुरंत संज्ञान लिया गया और सरकार द्वारा पीड़ित परिवार को पच्चीस लाख रुपए की आर्थिक मदद एवं मृतक की पत्नी को एक सरकारी नौकरी देने का काम किया लेकिन प्रतिभाशाली बेटी सुदीक्षा भाटी की घटना से प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि अनजान बने हुए है। क्षेत्र के स्थानीय विधायक द्वारा केवल एक लाख रुपए की आर्थिक मदद करके सारी औपचारिकता पूरी कर दी गई है जो कि कार्य बेहद ही निंदनीय है। प्रदेश सरकार के इस तरह के भेदभाव से सभी वर्ग के लोग आहत है तथा मुख्यमंत्री का यह रवैया बेहद शर्मनाक एवं निंदनीय है।
जाति विशेष के लोगों की मदद कर रहे है प्रदेश के मुख्यमंत्री:-श्याम सिंह भाटी
