ग्रेटर नोएडा,30 अप्रैल। शिक्षा के क्षेत्र में नए-नए आयामों को स्थापित करने में अग्रणी स्वर्ण नगरी स्थित जी.डी. गोयंका पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा ने विषम परिस्थिति के बावजूद भी अध्यापक अभिभावक गोष्ठी (पीटीएम) कर छात्रों व अभिभावकगण की समस्याओं को दूर करने के लिए एक सार्थक प्रयास किया। जिसके अंतर्गत विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. रेणू सहगल ने छात्रों व अभिभावकों को ऑनलाइन पुस्तकों का अध्ययन व गृहकार्य करने का फ्लिप लर्न के माध्यम से प्रशिक्षण दिया। साथ ही स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करते हुए छात्रों को आँखों की सुरक्षा तथा शारीरिक ऊर्जा का विकास करने हेतु सुझाव भी दिया। अभिभावकों ने स्कूल के अद्भुतकार्यो व नेतृत्व की कुशलता पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा अध्यापिका एवं अध्यापकों के अथक परिश्रम के प्रति आभार प्रकट करते हुए छात्रों के साथ उच्चकोटि के मधुर संबंध की सराहना कर शुभकामनाएं दी।