ग्रेटर नोएडा,20 जुलाई। दादरी विधानसभा क्षेत्र में दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर के सहयोग से सदुल्लापुर एवं दुजाना ग्राम में 12.55 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले दादरी संपर्क मार्ग के चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण के कार्य का शिलान्यास किया गया। इस सड़क मार्ग से क्षेत्र के कई प्रमुख गांव जैसे कि अच्छेजा, सदुल्लापुर, सैनी,खेड़ी, भनौता, सुनपुरा, रूपवास इत्यादि जुड़े हैं। इस निर्माण कार्य से इन सभी गांवों की कनेक्टिविटी सुधरेगी एवं सभी निवासी लाभांवित होंगे। इस मौके पर विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं सांसद महेश शर्मा और मैं स्वयं इस क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और इसके लिए पूर्णतः कार्यरत भी। इस मौके पर बिजेंद्र प्रमुख, बलराज भाटी सांसद प्रतिनिधि,महेंद्र नागर, मेजर रूप सिंह नागर, मौजीराम नागर, बबली नागर, रविंद्र शर्मा, ईश्वर भाटी, पप्पू प्रधान, आदित्य शर्मा सभी ग्रामवासी व कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।
दादरी विधायक तेजपाल नागर ने दादरी क्षेत्र में 12.55 करोड़ की लागत से सम्पर्कमार्ग सौन्दर्यीकरण का शिलान्यास
