गौतम बुद्ध विश्वविधालय ग्रेटर नोएडा में ऑनलाइन रोजगार व इंटर्नशिप मेले का शुभारम्भ

Large jump in the number of applications for admission in GBU compared to the previous academic session

ग्रेटर नोएडा,20 जुलाई। गौतम बुद्ध विश्वविधालय, ग्रेटर नोएडा में 20 जुलाई 2020 को ऑनलाइन रोजगार व इंटर्नशिप मेले का शुभारम्भ गौतम बुद्ध विश्वविधालय के कुलपति प्रोo भगवती प्रकाश शर्मा के द्वारा किया गया। यह ऑनलाइन रोजगार व इंटर्नशिप मेला गौतम बुद्ध विश्वविधालय एवं फिक्की तथा श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है। इस ऑनलाइन रोजगार व इंटर्नशिप मेले में प्रतिभाग करने के लिये छात्रों को www.gbujobs.com पर 20 जुलाई 2020 से 20 अगस्त 2020 तक पंजीकरण करना होगा, तथा यह रोजगार मेला 1 सितम्बर से 10 सितम्बर 2020 तक चलेगा। इस ऑनलाइन रोजगार व इंटर्नशिप मेले में 100 से ज्यादा रिक्रुटर एवं सम्पूर्ण भारत के 8 से 10 हजार छात्रों के प्रतिभाग लेने का अनुमान है। पंजीकरण करने वाले सभी छात्रों को 50-50 के क्लास में विभाजित किया जायेगा। इस ऑनलाइन इंटर्नशिप एवं रोजगार मेले के वर्चुअल शुभारम्भ पर शोभा मिश्रा घोष, सहायक महासचिव, फिक्की(FICCI) तथा श्री स बी सिंह म एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार ने श्रम एवं मंत्रालय के कैरियर सलाह सेवाओं में नेशनल एडवाइजरी सर्विस की भूमिका पर अपने विचार प्रकट किये। प्रो० भगवती प्रकाश शर्मा,कुलपति, गौतम बुद्ध विश्वविधालय ने नेशनल एडवाइजरी सर्विस में विश्विविधालय की बदलती भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किये। माइकल मवासिककता, अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक संगठन ने उभरते करियर परिद्रश्य के बारे में जानकारी दी। श्री विशाल सिन्हा हेड बिज़नेस डेवलपमेंट अपोलो मेडस्किल्स ने हेल्थ केयर सेक्टर में रोज़गार के नए अवसरों की जानकारी दिए | इस ऑनलाइन इंटर्नशिप एवं रोजगार मेले व्यवस्थापक एवं संचालक फिक्की(FICCI) रहेंगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *