गेटर नोएडा,22 दिसम्बर। उत्तर प्रदेश में उच्चतर न्यायिक सेवा में चयनित होने पर मौजी राम नागर के आवास पर ग्राम दुजाना में ईश्वर नागर,रूपेंद्र तोगड़, जयवीर नागर, राखी चौहान नागर का फूल मालाओं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। इस मौके पर क्षेत्र के सभी सम्मानित लोगों द्वारा उन्हें शुभकामनाएं दी और आशा में उम्मीद की कि वे इमानदारी व निष्ठा के साथ काम करेंगे और क्षेत्र समाज का नाम रोशन करने का काम करेंगे। इस मौके पर अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष श्याम सिंह भाटी ने कहा की शिक्षा के क्षेत्र में गुर्जर समाज लगातार आगे बढ़ रहा है जोकि पूरे समाज के लिए गौरव की बात है। यदि हमारे बीच के लोग इसी तरह से उच्च पदों पर जाएंगे तो आगे आने वाले बच्चे भी और बड़े पदों पर जाने का काम करेंगे। इस मौके पर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी एडवोकेट ने कहा कि जनपद के अंदर अब शिक्षा को लेकर हमारा समाज बहुत ही गंभीर है और लगातार हमारे बच्चे हमारे साथी आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं। इस मौके पर मुख्य रूप से राजकुमार भाटी, रामशरण नागर, अशोक कमांडो, नीरज भाटी, पवन भाटी, संजय भाटी, विजेंदर नागर, फकीरचंद नागर बिजेंद्र भाटी, चरणजीत नागर सुरेश चंद नागर अजीत नागर सहित क्षेत्र के सैकड़ों सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
नवनियुक्त अपर जिला जज का अधिवक्ता व सामाजिक संगठन ने किया सम्मान
