रबूपुरा। रविवार सुबह गौ तस्करों द्वारा फर्जी नम्बर प्लेट लगी ईको कार में लादकर ले जा रहीं 4 गायों को पुलिस ने सूचना पर बरामद कर लिया है। जबकि तस्कर कार छोड़कर मौके से फरार हो गये। कोतवाली लाकर गौवंशों को कार से बाहर निकाला गया। जहां दो गाय की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गाड़ी के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार रविवार सुबह रबूपुरा-झाझर मार्ग पर दौड़ लगा रहे युवकों ने एक ईको कार के टूटे शीशे से गाय का पैर बाहर निकला देख उसमें गौवंश तस्करी की आशंका जताई और शोर मचाते हुए गाड़ी का पीछा करते हुए पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद क्षेत्र में गश्त कर रही पुलिस टीम ने सामने से मौके पर पहंुची। अपने को घिरता देख कार चालक गांव मेहमदपुर के समीप गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। कार को पुलिस कोतवाली ले आई और गायों को बाहर निकाला। जिसमें दो गाय की मौत हो चुकी थी। मृत गायों को दफना दिया है तथा जीवित गायों को गौशाला भेज दिया गया है। जांच करने पर पता चला कि कार लगी नम्बर प्लेट फर्जी है। पुलिस का कहना है अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गाड़ी के चेचिस नं0 के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है।