एनआईईटी में डाटा साइंस विषय पर छः दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की हुई शुरुआत

AKTU No.1 Private Institute in UP in NIET NIRF-2022 Ranking

ग्रेटर नोएडा,7 सितम्बर। एनआईईटी सूचना तकनीक विभाग के द्वारा अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से प्रायोजित ‘डाटा साइंस’ विषय पर छ: दिवसीय अल्पकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि कर्नल बी. वेंकट, डायरेक्टर, फैकल्टी डेवलपमेंट सेल, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई),दिल्ली, विशिष्ट अतिथि डॉ. नेहा जैन, संस्थापक (एस4डीसी), रमन बत्रा, कार्यकारी उपाध्यक्ष एनआईईटी, प्रवीण सोनेजा, महानिदेशक, डॉ. विनोद एम. कापसे, निदेशक, डॉ. प्रवीण पचौरी, निदेशक परियोजना एवं नियोजन, डॉ. कुमुद सक्सेना, विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य तथा प्रतिभागियों की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कर्नल बी. वेंकट डायरेक्टर, फैकल्टी डेवलपमेंट सेल अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई),दिल्ली ने अपने भाषण में बताया कि एनआईईटी ग्रेटर नोएडा टेक्निकल शिक्षा के छेत्र में अच्छा कार्य कर रहा है और हमें आशा है की आगे भी इसी प्रकार से अपना योगदान देता रहेगा। और उन्होंने इस बात से भी अवगत कराया कि इस माह के अंत में एआईसीटीई 20-21 में एआईसीटीई की गुणवत्ता सुधार योजनाएं आवेदन जारी करेगा और यह शिक्षकों के लिए एक सुनहरा अवसर होगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि फाउंडर प्रेजिडेंट डॉ. नेहा जैन (डाटा साइंस सोसाइटी) ने डाटा साइंस विषय के कुछ जरूरी जानकारी को समझाया और एनआईईटी के द्वारा किये जा रहे प्रयासों को सराहा। उन्होंने बताया कि डाटा साइंस किस तरीके से लोगों के जीवन में बदलाव लाने में मुख्य भूमिका निभा रही है। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. विनोद एम कापसे-निदेशक एनआईईटी के स्वागत उद्बोधन से हुआ। महानिदेशक प्रवीण सोनेजा ने सूचना तकनीक विभाग के इस कदम की सराहना की। डॉ. कुमुद सक्सेना-विभागाध्यक्ष-सूचना तकनीक विभाग ने विषय प्रवर्तन किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. प्रवीण पचौरी, निदेशक (परियोजना एवं नियोजन) ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया एवं सभी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।

Spread the love