ग्रेटर नोएडा,30 मार्च। कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के चलते पूरे देश में लॉक डाउन कर दिया गया है, जिसकी वजह से मजदूर कामगार लगातार पलायन कर रहे हैं। सोमवार को योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा दौरा के दौरान गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय से निकलते हुए एक्सपोमार्ट के सामने निकल रहे मजदूरों को खाद्य वितरण किया और कहा कि कोई भी मजदूर शहर छोड़कर पलायन न करे उनके खाने-पीन के के लिए पूरी व्यवस्था शासन कर रहा है। मजदूरों को खाद्य सामग्री मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से तीन खाद्य संग्रह केन्द्र बनाया गया है, जिसमे दो ग्रेटर नोएडा वेस्ट व दो ग्रेटर नोएडा ईस्ट। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राशन संग्रह केन्द्र की समीक्षा की और कामगारों को सहायता करने के लिए निर्देशित भी किया। इस दौरान उन्होंने गरीबों को अपने हाथ से खाद्य सामग्री भी वितरण किया। उन्होंने अधिकारियो को निर्देशित किया कि किसी भी मजदूर, गरीब परिवार को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
मुख्यमंत्री ने गरीब मजदूरों को वितरित किया खाद्य सामग्री
