रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र के गांव मिर्जापुर में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपनी जांच कराई तथा दर्जनों व्यक्ति बुखार की चपेट में पाये गये। इसके अलावा कुछ लोग खांसी, जुकाम, चर्म रोगी पाये गये। समस्त मरीजों को कैम्प में दवा मुहैया कराई गई तथा बीमारी से बचाव के आवश्यक उपाय भी बताये गये। दनकौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ललित कुमार के मुताबिक बरसात का मौसम समाप्त होने के बाद मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से बीमारियों में इजाफा हो जाता है। गांव मिर्जापुर में बुखार फैलने की सूचना पर गांव में शिविर लगा कर 197 मरीजों की जांच कर उन्हें दवा उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही अन्य गांवों में कैम्प कर बीमारियों की जांच व दवा मुहैया कराई जायेगी। उधर ग्रामीणों का आरोप है कि पूनम, कालू, सरिता, निशा, विनोद, सोनू, महीपाल, विष्णु, प्रशांत, गौरव, धमेंद्र, प्रीति, कन्हैया, विक्की, सागर आदि समेत कई दर्जन लोग आज भी बुखार की चपेट में हैं एवं निजी चिकित्सकों के यहां उपचाराधीन हैं। निजी चिकित्सक उपचार की एवज में मोटी रकम वसूल रहे हैं। गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुद बीमार पड़ा हुआ है। कई बार अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग चैन की नींद सो रहा है।