आईटीएस इंजी कॉलेज में आयोजित टेक्निकल फेस्ट में  विद्यार्थियों ने प्रदर्शित किए मॉडल

 

-पूर्व कैबिनेट मंत्री व सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कार्यक्रम का किया उद्घाटन   

ग्रेटर नोएडा। आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज, के सातवें वार्षिक इण्टर कॉलेज टेक्निकल फेस्ट टैकट्रिक्स-2019 के अंतर्गत निम्न वर्गो रोबोमेनिया, ड्रोनवार, गेमऑन, डिजाईन फेब्रिकेशन, क्रेक-ओ-कोड व पोस्टर प्रजेन्टेशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान सांसद डॉ. महेश शर्मा, आई.टी.एस. एजूकेशन ग्रुप के उपाध्यक्ष सोहेल चड्ढा ने किया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतिष्ठित औद्योगिक समूह और ग्रेटर नोएडा के जी.एल. बजाज.,एन.आई.टी., शारदा विश्वविद्यालय, द्रोणाचार्य, स्काईलाईन, दिल्ली टेक्निकल कैम्पस, गाजियाबाद से के.आई.ई.टी., आई.एम.एस., हाईटेक, कृष्णा इंजी. कॉलेज, एम.आई.ई.टी. मेरठ और एम.आई.टी. मुरादाबाद के शैक्षिक संस्थानों ने भाग लिया। इस आयोजन में प्रो. अर्जुन कुमार, बैनेट विश्वविद्यालय, डॉ. आशीष कुमार गंगवार, हेड सागर टूल्स, प्रो. के.पी. बेरी, बिमटेक, प्रो. अविनिन्द्र यादव विशेषज्ञों ने इस अवसर पर छात्रों के तकनीकी कौशल और उनके द्वारा बनाए गये प्रोजेक्ट की गुणवत्ता और उपयोगिता का मूल्यांकन किया और छात्रों को रचनात्मक कार्य के लिए प्रेरित किया। संस्थान के अधिशासी निदेशक प्रो. डॉ. विकास सिंह, आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. संजय यादव, डीन एकेडमिक डॉ. गगनदीप अरोडा और टेकट्रिक्स-2019 के संयोजक प्रो. मानवेन्द्र यादव ने आयोजन में आमंत्रित विशेषज्ञों का स्वागत किया। सांसद डॉ. महेश शर्मा ने इस अवसर पर अपने अभिभाषण में सिंगल प्लास्टिक की पूर्ण रोकथाम, स्वच्छ भारत व जल संचयन पर जोर देते हुए इस कार्यक्रम के आयोजन की बधाईयां दी। इस आयोजन में 200 टीमों और 700 से अधिक छात्रों द्वारा जल प्रतिशोधन, इलेक्ट्रॉनिक बाइक, हाइब्रिड कार, गैर पारम्परिक श्रोतों पर आधारित प्रोजेक्ट, 100 प्रोटोटाइप-वर्किंग मॉडल तथा 25 पोस्टर प्रदर्शित किये।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *