एक्यूरेट इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी में आयोजित हुआ मेगा जॉब फेयर

ग्रेटर नोएडा,24 फरवरी। एक्यूरेट इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी कालेज समूह में मेगा जाब फेयर का आयोजन हुआ। ये जाब फेयर तीन दिन 24,25 एवं 26 फरवरी चलेगा। पहले दिन बी.टेक के सभी ब्रांच के करीब 500 छात्रों ने भाग लिया जिसमें से लगभग 60 छात्रों को जाब आफर लेटर प्राप्त हुआ। पहले दिन आज Bagful solutions Pvt LTD, Card Expertise (India) Pvt LTD, Aquatronics Systems, SVG Group, Insight Pvt LTD, Digians Global, Nextone Coded, Innovators and Doers सहित करीब 15 कंपनियों ने छात्रों का चयन किया। अच्छा पैकेज मिलने से छात्रों में खासा उत्साह है। 25 एवं 26 फरवरी को भी इसी तरह कई नामी-गिरामी कंपनियां  जैसे Capgemini, HCL, Dura tuff आदि का आना तय हुआ है। ये मेगा जाब फेयर-वर्धमान रिक्रूटर्स के साथ मिलकर आयोजित हुआ। इन तीन दिनों में कालेज के बचे हुए सभी छात्रों के चयन का लक्ष्य रखा गया है। नालेज पार्क तथा एन सी आर के अन्य कालेज के छात्रों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आज के इस आयोजन में इंजीनियरिंग के साथ-साथ डिप्लोगा/एम बीए/ एम सी ए तथा पीजीडीएम के अंतिम वर्ष के छात्रों ने भी भाग लिया और आफर लेटर प्राप्त किये। कल और अधिक छात्रों के भाग लेने की उम्मीद है। कालेज के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी अनुराग मलिक तथा निदेशक डॉ. ऋषि अस्थाना ने बताया कि कालेज में चले ट्रेनिंग प्रोग्राम की वजह से इतना अधिक संख्या में छात्रों का चयन संभव हुआ। इस वर्ष हम छात्रों को पिछले वर्ष की अपेक्षा अधिक पैकेज दिलाने में सफल रहे। कालेज समूह की समूह निदेशक पूनम शर्मा ने सभी चयनित छात्रों को बधाई तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। तथा अगले दो दिन और उत्साह से भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

Spread the love
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *