कंपनी के बोर्ड बैठक में चली गोली,दो की मौत एक गंभीर रुप से हुआ घायल

-दो साथी डायरेक्टर्स को गोली मार खुद को भी मारी गोली

ग्रेटर नोएडा,12 मार्च। बादलपुर कोतवाली के छपरौला औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक कंपनी में बोर्ड बैठक में व्यावसायिक मुद्दे पर विवाद होने पर एक डायरेक्टर ने अपने दो साथी डायरेक्टर्स को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली। गोली मारने वाले डायरेक्टर समेत दो की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। कंपनी में गोली चलने की सूचना पर पुलिस आयुक्त आलोक सिंह व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायल डायरेक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की गंभीरता को देखते हुए कंपनी के बाहर पुलिस की तैनाती कर दी गई है। तीनों डायरेक्टर्स कंपनी में पार्टनर थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने अस्पताल में भर्ती डायरेक्टर का बयान दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक छपरौला औद्योगिक क्षेत्र में स्थित केबिल बनाने वाली कंपनी यूपी टेलीलिंक्स लिमिटेड में गुरुवार को बोर्ड बैठक चल थी। बोर्ड बैठक में कंपनी के तीन डायेक्टर्स प्रदीप अग्रवाल, राकेश कुमार जैन और नरेश गुप्ता शामिल थे, तीनों कंपनी के पार्टनर थे। बताया जाता है कि बैठक के दौरान व्यावसायिक मुद्दे ट्रांजेक्शन को लेकर कहासुनी हो गई। पुराने ट्रांजेक्शन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। विवाद बढ़ने पर डायरेक्टर प्रदीप अग्रवाल ने अपने दो साथी डायरेक्टर को गोली मार दी और खुद को भी गोली मार ली। बोर्ड बैठक में गोली चलने से कंपनी में अफरा तफरी मच गई। कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर बादलपुर समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। डायरेक्टर प्रदीप अग्रवाल और नरेश गुप्ता की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने घायल राकेश कुमार जैन को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस आयुक्त आलोक सिंह व सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया।

——————–

कंपनी के तीन पार्टनर के बीच हुए झगड़े में प्रदीप ने अपने दो पार्टनर नरेश और राकेश को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली। गोली चलने से नरेश व प्रदीप की मौत हो गई। वहीं घायल राकेश जैन को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराकर जांच की जा रही है।

-हरीशचन्द्र, डीसीपी नोएडा सेन्ट्रल

 

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *