कार्निवाल में विशेष बच्चों का दिखा हुनर, खुले आसमान में की मौज मस्ती

 

ग्रेटर नोएडा,29 नवम्बर। कॉर्नरस्टोन इंडिया फाउंडेशन ने दिव्यांग बच्चों के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाने के लिए वार्षिक खेल कार्निवल का आयोजन किया। इस आयोजन में दिल्ली एनसीआर के 15 विशेष और समावेशी स्कूलों के 175 डिफरेंटली एबल्ड बच्चे शामिल हुए। इस कार्यक्रम में ग्रेटर नोएडा के 7 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के 56 छात्र स्वयंसेवकों, कैडेन्स डिजाइन सिस्टम  के 40 से अधिक वालिन्टियर्स और तीन विश्वविद्यालयों के छात्र भी शामिल थे।इसस दौरान सोडेक्सो द्वारा बच्चों को भोजन प्रदान किया गया था। इस दौरान 29 प्रतिस्पर्धी कार्यक्रम और सात मजेदार गतिविधियां थीं।

#Cornerstone India

सीमा वेदान्तम कार्नर स्टोन की संचालिका ने बताया कि इस वर्ष का मुख्य आकर्षण दिव्यांगों के क्षेत्र में उत्कृष्टता का पुरस्कार था और इसे आत्मकेंद्रित के क्षेत्र में काम करने वाली आशीष फाउंडेशन की संस्थापक सदस्य गीता मोंडोल को दिया गया था। इस कार्यक्रम में कई विद्यालयों के प्रधानाचार्या व शिक्षाविदों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। एक बैंड जिसमें डिफरेंटली एबल्ड चिल्ड्रन- सुपरफॉर्मर्स- शामिल थे, जिसने दर्शकों को अपनी अद्भुत धुनों से मंत्रमुग्ध किया। इस दौरान बच्चों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक के साथ सम्मानित किया गया। शॉटपुट में 1.5 किलोग्राम वर्ग में जी.डी. गोयनका स्कूल के अनमोल दत्ता ने स्वर्ण पदक जीता।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *