किसान के बेटे का 30.25 लाख के पैकेज पर लगी नौकरी, जीएल बजाज संस्थान के हैं छात्र

#GL Bajaj Institute Greater Noida # Education #Amazon #B.tech

 -जीएल बजाज के दो छात्रों का अमेजॉन में 30.25 लाख पैकेज पर किया चयन

ग्रेटर नोएडा,27 नवम्बर। नॉलेज पार्क-3 स्थित जी एल बजाज  इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के तत्वाधान में संस्थान के वाईस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने वर्तमान सत्र में हुए प्लेसमेंट से काफी उत्साहित है, पिछले दिनों अमेजन कंपनी द्वारा आयोजित प्लेसमेट ड्राइव में अब तक संस्थान के दो छात्रों ने सर्वोच्च पैकेज हासिल किया है। पंकज अग्रवाल ने बताया कि अमेज़ॉन कंपनी में 30.25 लाख के सालाना पैकेज पर बीटेक के दो छात्रों का चयन हुआ है। कंप्यूटर साइंस फाइनल ईयर के अभिषेक जैन व संदीप ढाका का  30.25 लाख के पैकेज पर अमेजॉन कंपनी में चयन हुआ है। अभिषेक व संदीप ने अपने साक्षात्कार में कहा कि सफलता का श्रेय उनके माता पिता के साथ साथ जीएल बजाज संस्थान के निदेशक व शिक्षकों को जाता है। अभिषेक व संदीप ने बताया कि संस्थान के हेड व शिक्षक रात 8 बजे तक लैब में हमको प्रोग्रामिंग कि ट्रेनिंग देते थे उसी का नतीजा है कि अमेज़न जैसी कंपनी में प्रोग्राम डेवलपर  की  पोस्ट पर हमारा चयन हुआ है। पंकज अग्रवाल ने कहा कि अगर शिक्षा में गुड़वत्ता को बनाये रखा जाये तो जॉब कि कोई कमी नहीं है। उन्होंने संस्थान में कराये जाने वाले ट्रेनिंग प्रोग्राम्स को भी सराहते हुए कहा कि शिक्षा मात्रा किताबों तक सिमित नहीं है बल्कि शिक्षा का उद्देश्य छात्रों के गुणों को निखारने के साथ साथ सर्वांगीण विकास करना है। संस्थान के निदेशक डा. राजीव अग्रवाल ने प्लेसमेंट को रेखांकित करते हुए कहा कि अभी तक लगभग 600 छात्रों का प्लेसमेंट हो चुका है, जिसमें अधिकतर छात्रों को दो या दो से अधिक ऑफर मिले हुए है, जबकि लगभग 70 कम्पनी के द्वारा करीब  800 विद्यार्थियों को ऑफर लेटर मिल चुका है।

 #GL Bajaj Institute Greater Noida # Education #Amazon #B.tech
Abhishek and Sandeep
#GL Bajaj Institute Greater Noida

संदीप के पिता खेती करके बेटे पूरी की पढ़ायी

बागबत जिले का रहने वाला संदीप ढाका एक किसान का बेटा है, वह अपनी पढ़ाई के लिए किसी बड़े स्कूल में नहीं गया,फिर भी अपनी मेहनत और लगन से आज अमेजन जैसे मल्टीनेशनल कंपनी में प्रोग्राम कोडिंग के क्षेत्र में साफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर चयन हुआ है। संदीप ने बताया कि इतने बड़ा पैकेज मिलना हमने आशा नहीं की थी। अमेजन में चयन होने से घर वालों के साथ हमारे दोस्तों में बहुत खुशी है। उसने बताया कि हमारे संस्थान के एचओडी डॉ. ए.एल.एन. राव और जीएल बजाज में सुविधाओं का बहुत बड़ा  रहा है, जिससे मुझे सफलता मिली है। उसने बताया कि मेरी इच्छा गूगल जैसी कंपनी में काम करने का है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *