गांवों में विकास कार्य नहीं होने को लेकर प्राधिकरण को दिया ज्ञापन

ग्रेटर नोएडा,18 दिसम्बर। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले गांवों के विकास कार्य कराने की मांग को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक सदस्या आलोक नागर के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ दीपचंद को ज्ञापन सौंपकर समाधान की मांग की। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय एवं आलोक नागर ने बताया की ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले गांवों में पिछले लंबे समय से विकास कार्य नहीं हुए हैं। जिसके कारण गांव के मुख्य रास्तों में गड्ढे एवं नालियां टूटी होने के कारण जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है उन्होंने बताया कि प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले गांव जुनेदपुर चुहडपुर डाढा रोशनपुर अट्टा पीर नियाना आदि गांव की समस्या को लेकर प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक को संबोधित ज्ञापन एसईओ दीपचंद को सौंप कर कार्यवाही की मांग की। प्रवीण भारतीय ने कहा कि प्राधिकरण के अधिकारी गांवों के विकास के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं प्राधिकरण की इस लापरवाही एवं अनदेखी को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द गांव का विकास किया जाए अन्यथा प्राधिकरण के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष मास्टर दिनेश नागर मनीष भाटी बीडीसी हरेंद्र कसाना राकेश नागर अरुण नागर डॉक्टर अख्तर अजय नागर अमरपाल सिंह प्रदीप राहुल भाटी मनवीर भाटी कुलवीर भाटी आदि लोग उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *