गैलेक्सी बिल्डर के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा,धरना देते हुए किया प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा। गैलेक्सी नार्थ एवेन्यू, गौर सिटी-एक ग्रेनो वेस्ट  के निवासियों ने गैलेक्सी बिल्डर मुकेश जोधानी के खिलाफ  नेफोमा के साथ मिलकर प्रदर्शन किया, प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि बिल्डर के प्रोजेक्ट में कई खामियां हैं, जिससे  परेशान होकर लोगों ने सड़क पर कर रेरा, प्राधिकरण और राज्य सरकार तक अपनी बातों को पहुंचायएंगे। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि  बहुत ही कम समय सिर्फ 2 दिन में बिल्डर ने अचानक मेंटिनेंस चार्ज 2.15 पैसे से बढ़ा कर 2.60 पैसे का नोटिस सभी निवासियों को भेज दिया।  इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेशन के विपरित जाकर तकरीबन 50 लाख जो कि बिल्डर, औपचारिक बातचीत में ज़फर, अमित शुक्ल , अभिषेक और मयंक फ़्लेट निवासी की टीम से स्वीकार कर चुका है की उसने अवैध तरीके से रेसिडेंट से वसूला है। साथ ही साथ उसका कहना है कि पैसे लौटाने में दर्द होता है। गौरतलब हो कि अब वो पैसे देने से इनकार करते हुए मेंटेनेस चार्ज 2.15  से बढ़ा कर 2. 60 पैसा कर रहा है। बिसरख थाने से एसएचओ मनोज पाठक ने सराहनीय कदम उठाते हुए और सुरक्षा को मद्देनजर सारे बिल्डर को निर्देश दिया है कि सोसाइटी में सीसीटीवी कैमरा बिल्डर लगवाए लेकिन उसका भी पैसा तकरीबन 1.5 लाख बिल्डर अपने रेसिडेंट से वसूलने के फिराक में है, व पैसा बसूलने के लिए सभी को नोटिस भेज दिया। नेफोमा अध्यक्ष ने बताया कि गेलेक्सी बिल्डर ने अवैध रूप से बिजली के नाम पर ज्यादा पैसा बसूल रहा था, बिल्डर की चोरी गेलेक्सी निवासियों ने पकड़ ली है बिल्डर को उदाहरण के तौर पर एनपीसीएल से 1000 किलोवाट बिजली का बिल आता है और बिल्डर आगे निवासियों को गलत तरीके से 2000 किलोवाट का बिल करता है। 1000 किलोवाट के पैसे गलत तरीके से बिल्डर के खाते में आ जाते है वही पैसे लगभग 50 लाख गेलेक्सी के निवासी बिल्डर से वापस मांग रहे है बिल्डर पैसे देने के बजाय मेंटिनेंस चार्ज बढ़ाने का नोटिस सभी को भेज दिया, जिससे निवासियों में रोष है, एनपीसीएल से शिकायत कर कार्रवाही कराएंगे। इस दौरान संजय चौधरी, ज़फर, अमित शुक्ल, नितिन राणा, अभिषेक कपूर, मयंक, सुजीत चौबे, महेंद्र यादव, विजयंत, राजीव शर्मा, अखिल,  कुलदीप केसरी के साथ साथ समस्त गैलेक्सी परिवार सम्मलित हुये। साथ ही साथ गैलेक्सी टीम ने नफोमा अध्यक्ष अन्नू खान का हमेशा की तरह उनका  सहयोग करने के लिए एक सराहनीय कदम बताया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *