घर-घर शिक्षा की अलख जगा रहा है दरयाव आदर्श वंश शिक्षा समिति

घर-घर शिक्षा की अलख जगा रहा है दरयाव आदर्श वंश शिक्षा समिति

ग्रेटर नोएडा,11 अक्टूबर। दरयाव आदर्श वंश (डीएवी) शिक्षा समिति ने शिक्षा जागरूकता अभियान के तहत अच्छेजा गांव में एक शिक्षा जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन संजय नागर के आवास पर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें सभी माताओं बहनों बुजुर्गों एवं युवा साथियों ने हिस्सा लिया। संगोष्ठी का संचालन मास्टर देवेंद्र नागर एवं अध्यक्षता मास्टर बलजीत ने की। डीएवी समिति के सदस्य डॉक्टर रविंद्र पवाँर ने बताया कि मेहनत के साथ हम शिक्षा का कोई भी मुक़ाम हासिल कर सकते हैं और अपने जीवन स्तर को उठा सकते हैं। गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर रोहतास चौधरी ने बताया कि हमें अपने लक्ष्यों को निर्धारित करना चाहिए एवं अपने लक्ष्यों पर चलकर सफलता हासिल करनी चाहिए। समिति के वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर सुरेश नागर ने बताया कि समाज और देश का विकास तभी संभव है जब हर घर तक शिक्षा पहुँचे शिक्षा इस स्तर की हो ज़ो हमें कामयाबी की तरफ़ ले जाए। गांवों में ये सही समय पर सही मार्गदर्शन का ना मिलना भी युवाओं को प्रतिभाहोने के बावजूद भी असफलता की तरफ़ ले जाता है एवं उन्होंने बताया कि गांव के वास्तविक विकास के लिए प्रत्येक गाँव में लाइब्रेरी का होना अतिआवश्यक है, क्योंकि प्रतिभाएं पैदा नहीं होती उन्हें मार्ग दर्शन देकर तैयार किया जाता है। संजय नागर ने अपने विचार रखते हुए बताया कि शिक्षा जागरूकता अभियान के द्वारा लोगों को जागरूक कर काफ़ी हद तक सफलता पायी जा सकती है। शिक्षा जागरूकता संगोष्ठी में शांति देवी,जयवंती देवी, ऐडवोकेट गजराज नागर, कपिल, मोहित शर्मा एवं राधेश्याम आदि मौजूद रहे।

Spread the love