रबूपुरा। रबुपुरा कस्बा में मंगलवार शाम दर्जन से अधिक जमातियों को पुलिस ने पहले जेवर अस्तपाल में जांच के लिए भेजा तथा उसके बाद बुद्धवार को पुलिस सभी जमातियों को गाड़ी में बिठा कर ग्रेटर नोएडा स्थित आइसोलेशन सेंटर भेजा गया है। हालांकि कि प्राथमिक जांच के दौरान संक्रमण की नेगेटिव रिपोर्ट बताई गई थी लेकिन फिर एहतियात के तौर पर उन्हें आइसोलेट किया गया है। कस्बे में झारखंड निवासी 17 जमातियों के छुपकर रहने की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों में हड़कम्प मचा हुआ है तथा उनके संर्पक में आने वाले भी चिंतित हैं। गौरतलब है कि मंगलवार को रबूपुरा कस्बे में 17 जमाती छिपे होने की सूचना पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर जेवर अस्पताल भेजा था। पहले पुलिस चार दिन पहले आने का दावा कर रही थी लेकिन बाद में पता चला कि उक्त जमाती गत 14 मार्च को रबूपुरा पहुंच गये थे तथा कस्बा निवासी एक व्यक्ति के मकान में रह रहे थे। जिनके छुपने के लिए मकान का बाहर से ताला लगा दिया जाता था। हिरासत में लिए गये जमाती नया सरास, लाल मूखा, पुनदाग, रातू हुरदुरी, जामिया नगर, फरनार टोली हरिया, कुमहारिया और चिरांजी रांची झारखंड निवासी पाए गए। जबकि एक जमाती सहारनपुर का भी बताया जा रहा है। जानकारी में सामने आया कि वह पहले महाराष्ट्र गये थे और वहां से निजामुद्दीन दिल्ली पहुंचे और गत 14 मार्च को रबूपुरा आ गये थे। लोगों का आरोप है कि प्रधानमंत्री की अपील एवं लॉकडाउन के बावजूद पिछले दो सप्ताह से इतने लोग कस्बे में छिपकर रह रहे थे और स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। जिससे लापरवाही साफ उजागर होती है।
जमाती घर के बाहर रहते थे ताला लगाकर, पुलिस ने भेजा आईसोलेशन सेन्टर
