जीएनआईओटी एमबीए इंस्टिट्यूट में प्रश्नावली विकास और विश्लेषण तकनीक पर शिक्षक विकास कार्यक्रम

जीएनआईओटी एमबीए इंस्टिट्यूट में प्रश्नावली विकास और विश्लेषण तकनीक पर शिक्षक विकास कार्यक्रम

ग्रेटर नोएडा,19 जनवरी। जीएनआईओटी एमबीए इंस्टिट्यूट में 9 जनवरी से 25 जनवरी 2021 तक एक सप्ताह का प्रश्नावली विकास और विश्लेषण तकनीक पर शिक्षक विकास कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया। जीएनआईओटी एमबीए इंस्टिट्यूट 19-25 जनवरी तक प्रश्नावली विकास और विश्लेषण तकनीक विषय पर एक सप्ताह के संकाय विकास कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। एफडीपी के मुख्य वक्ता डॉ. प्रतिक्षा तिवारी, संकाय, प्रबंधन विभाग, दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडीज है। सत्र का शुभारम्भ डॉ. अंकिता श्रीवास्तव ने डॉ. प्राणवीर सिंह डायरेक्टर जनरल एवं डॉ. सविता मोहन डायरेक्टर एमबीए इंस्टिट्यूट के स्वागत उद्बोधन के साथ किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन व मां सरस्वती की वंदना की गयी। डॉ. सविता मोहन ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और उन्हें फलदायक शिक्षा के लिए जगाया। इसके बाद प्रतिभागियों ने डॉ प्राणवीर सिंह द्वारा दिए गए ज्ञान का लाभ उठाया। सत्र को डॉ. प्रतिक्षा तिवारी ने आगे बढ़ाया गया। इस आयोजन के अंत में डॉ. अविजित डे, हेड एमबीए ने प्रतिभागियों को संबोधित किया और शुभकामनाएं दी, पहले दिन 65 से अधिक सदस्य एफडीपी में शामिल हुए।

Spread the love