रबूपुरा। कृषि बिलों को लेकर दिल्ली में पिछले काफी दिनों से आंदोलन जारी है तथा निरन्तर इसकी मशाल बढ़ती जा रही है। कई बार किसान संगठनों व सरकार के बीच वार्ता होने के बावजूद भी समस्या को कोई हल निकलता दिखाई नहीं दे रहा है। उधर मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा कृषि बिलों पर रोक लगाते हुए कमैटी गठित करने के बाद भी किसान दल संतुष्ट नहीं दिख रहे तथा तीनों कानूनों के वापिसी की मांग पर डटे हुए हैं। इसी क्रम में आगामी 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नोएडा आगमन विरोध प्रदर्शन की रणनीति में जुट गये हैं। सोमवार को किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने रबूपुरा में बैठक आयोजित कर इसकी तैयारी तेज कर दी हैं। संगठन महिला बिंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता भाटी ने बताया कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में बैठक कर आंदोलन को मजबूती देने पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई तथा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 24 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के नोएडा आगमन पर किसान एकता संघ के कार्यकर्ता विरोध करेंगे। जिलाध्यक्ष कृष्ण नागर ने कृषि बिल वापिस होने तक हमारा संर्घष जारी रहेगा एवं इसके साथ ही क्षेत्रीय समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया गया। इस दौरान बृजेश भाटी, रमेश कसाना, जतन प्रधान, सतीश कनारसी, जगदीश शर्मा, आजाद अधाना, गवेन्द्र राजपूत, मनीष नागर आदि मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री के नोएड़ा आगमन पर किसान करेंगे विरोध
