जीएनआईओटी प्रबंधन अध्ययन संस्थान द्वारा चाणक्य टॉक्स का आयोजन

ग्रेटर नोएडा। जीएनआईओटी प्रबंधन अध्ययन संस्थान द्वारा चाणक्य टॉक्स का आयोजन किया गया, इस टॉक सीरीज में कॉर्पोरेट लीडर्स को बतौर वक्ता बुलाया जाता है और वह अपना अनुभव साझा करते हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ वर्चुअल दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से प्रारंभ हुआ। संस्थान के निदेशक डॉ. अरुण कुमार सिंह ने अपने स्वागत भाषण में टाटा समूह द्वारा किये आधारभूत कार्यों का उल्लेख करते हुए अतिथि वक्ता का स्वागत किया और बताया कि ऐसे आयोजनों से भविष्य के लिए योग्य प्रबंधक तैयार होंगे। कार्यक्रम के अतिथि वक्ता सुबीर वर्मा हेड-एचआर एवं आईआर, टाटा पावर ने अपने उद्बोधन में टाटा पावर में मानव संसाधन के विकास हेतु किये जा रहे कार्यों का उल्लेख करते हुए कार्मिक कौशल विकास की आवश्यकताओं और प्रशिक्षण की महत्ता को विस्तार से बताया। छात्रों के प्रश्नों के उत्तर में उन्होंने मानवाधिकार, प्रशिक्षण, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, वर्क लाइफ बैलेंस आदि विषयों पर चर्चा की। एक और प्रश्न के उत्तर में कोरोना काल में टाटा पावर द्वारा किये गए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि टाटा समूह समाज के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम के अंत मे डीन छात्र कल्याण डॉ. रुचि रायत ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रो मयंक पांडेय, प्रो शालिनी, प्रो प्रदीप आदि उपस्थित रहे।

Spread the love