ग्रेटर नोएडा,25 जनवरी। स्वर्ण नगरी स्थित जी.डी. गोयंका पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम व आर्मी डे फैंसी ड्रेस का आयोजन किया गया। छात्रों ने परेड़ किया तथा जिसकी सलामी विद्यालय की प्रधानाचार्या ने ली उसके बाद विद्यार्थियों द्वारा मार्च फास्ट किया गया जो अत्यंत रोचक रहा। छात्रों द्वारा देश भक्ति के अनेकानेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। ’तेरी मिट्टी में मिल जाँवा’, जैसे देशभक्ति के गीतों से वातावरण गुँजायमान हो गया तथा नुक्कड़ नाटक ’मौलिक अधिकार’ प्रस्तुत कर सबको अपने अधिकारों के प्रति जागृत किया। देशभक्ति के गानों पर छात्रों के पैर थिरकते ही विद्यालय प्रांगण में तालियों की ध्वनि ने आनन्द का समां बाँध दिया। विद्यालय के छात्रों का उत्साह निश्चित रुप से अवलोकनीय रहा। छात्रों के द्वारा प्रस्तुत किए गए इस कार्यक्रम ने सबको भावविभोर कर दिया। अंत में विद्यालयकी प्रधानाचार्या डॉ. रेणू सहगल ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा करसभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दी।
जीडी गोयंनका पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह में बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
