जीबीयू में सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय के सहयोग से संगोष्ठी आयोजित

बौद्धिक संपदा अधिकार आईपीआर के महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा

ग्रेटर नोएडा,26 फरवरी। गौतम बुध विश्वविद्यालय में माइक्रो स्मॉल एण्ड मीडियम एंटरप्राइजेज मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा उद्यमिता पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई। इस विशेष संगोष्ठी का उद्देश्य बौद्धिक संपदा अधिकार आईपीआर के महत्वपूर्ण मुद्दों को संबोधित करना था। आज की प्रतिस्पर्धात्मक दुनिया में अपने विचारों के रक्षा के बारे में उद्यमियों को जागरूक करना है। यह महसूस किया जाता है कि आईपीआर को उद्योग विशेष कार्य में सभी शिक्षाविदों और स्टार्टअप्स द्वारा अधिक समझ और ध्यान देने की आवश्यकता है।

संगोष्ठी के मुख्य अतिथि बी.आर. गुप्ता, मुख्य निदेशक, ब्राइट लाइफ टेक्नॉलॉजीज थे, तथा प्रमुख वक्ता ऑपेंद्रा शर्मा, प्रबंधक, एनएसमई, ओंकार सिंह मैनी, मुख्य प्रबंधक, पंजाब एंड सिंध बैंक और सुनैना मगन, संस्थापक, वरानसेज आर्ट गैलरी। इस कार्यक्रम के समन्वयक दिनेश कुमार ने अपने विचार साझा किए। प्रो. स्वेता आनंद ने कहा कि  ऐसे आयोजन गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के अनुकूल माहौल बनाने के दृष्टिकोण का एक हिस्सा है। उन्होंने कहा कि हमें एक दायरे से बाहर सोचने की जरूरत है, दिनेश कुमार ने पेटेंट के संदर्भ में भी बच्चों को अवगत कराते हुए कहा कि जब ज्ञान सार्वजनिक डोमेन पर प्रकाशित होता है तो इसे पेटेंट के लिए लागू नहीं किया जा सकता, पेटेंट के लिए उन्होंने जरूरी बातें बताएं जैसे नवीनता, अविष्कार शक्ति,तथा उद्योग की मूलभूत आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि संवेदी करण अभियानों की एक श्रृंखला में गौतमबुद्ध विवि संगोष्ठी और व्याख्यान अपने छात्रों के लिए बेहतरीन अवसर ला रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित नम्रता नारायण, औद्योगिक प्रेरक, सफल उद्यमी ने बौद्धिक संपदा प्रणालियों के बारे में अपने विचारों को साझा किया, जो वर्तमान उन्नति के लिए होना चाहिए। उन्होंने कहा कि  आज की ज्ञान आधारित अर्थव्यस्था में प्रतिस्पर्धी और प्रासंगिक बने रहने के लिए अनुसंधान और नवाचार करने की निरंतर आवश्यकता है। इस अवसर पर डॉ. भूपेंद्र चौधरी, डॉ. ताशफीन अशरफ, डॉ. विनय कुमार लिटोरिया,  एवम अभिनव शर्मा उपस्थित रहे।

Spread the love
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *