ग्रेटर नोएडा,29 सितम्बर। जेवर के पास बनने वाले नोएडा इंटरनेशन ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का नाम गुर्जर सम्राट मिहिर भोज रखने की मांग तेज लगातार की जा रही है। मिहिर सेना ने इससे संबंधित पत्र केंद्र व प्रदेश सरकार को भेजा है। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस मांग को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन किया। मिहिर सेना के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी का कहना है कि जिले की जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए जेवर एयरपोर्ट का नाम गुर्जर सम्राट मिहिर भोज रखा जाए। इससे गुर्जर सम्राट मिहिर भोज का सम्मान बढ़ेगा। उनका कहना है कि इस मांग को लगातार उठाया जा रहा है। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर क्षेत्र के लोगों की आवाज को उन तक पहुंचाना का काम किया जाएगा। बता दें कि स्थानीय प्रतिनिधियों के माध्यम से इस मांग को पहला भी उठाया जा चुका है। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष चमन सिंह नागर, प्रदेश महासचिव बलराज सिंह बैसोया, जिलाध्यक्ष चौधरी सतवीर गुर्जर, एडवोकेट ऋतुराज सिंह भाटी आदि मौजूद रहे।
जेवर एयरपोर्ट का नाम गुर्जर सम्राट मिहिर भोज रखने की मांग को लेकर मिहिर सेना ने प्रदेश सरकार को लिखा पत्र
