पिछले चार माह से टूटा है विद्युत पोल, कभी भी हो सकता है हादसा

पिछले चार माह से टूटा है विद्युत पोल, कभी भी हो सकता है हादसा

रबूपुरा। जर्जर तार व विद्युत लाईनों से आये दिन हादसे होने के बावजूद भी विभाग कोई सबक नहीं ले रहा है। शायद विभाग को किसी बड़े हादसे के इंतजार में है और कई महीने से अधर में लटके विद्युत पोल से गांव में विद्युत आपूर्ति की जा रही है। जिसे बदलवाने के लिए उपकेंद्र से लेकर अधिकारियों के दरवाजे तक गुहार लगाने के बाद भी समस्या ऐसे ही बनी हुई है और ग्रामीणों में विभाग के प्रति रोष व्याप्त है। विद्युत विभाग की अफसरशाही की लापरवाही की यह तस्वीर क्षेत्र के आकलपुर गांव की है। ग्रामीणों के मुताबिक गांव के उपभोक्ताओं विद्युत आपूर्ति करने के लिए लगाया गया एक पोल का उपरी हिस्सा पिछले करीब 4 माह से टूटा हुआ है। जिस लगा 10 केवीए का ट्रांस्फार्मर कभी भी गिर सकता है और हाईटेंशन तार हवा में झूलते नजर आते हैं और कभी भी हादसा होने की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों का आरोप है कि अनेकों बार कर्मचारियों से लेकर उच्चाधिकारियों तक समस्या से अवगत कराते हुए टूटे पोल को बदलवाने की मांग की जा चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उधर उपकेंद्र प्रभारी जेई सतेन्द्र चैहान का कहना है कि मामला जानकारी है तथा समाधान के लिए प्रयास किया जा रहा है जल्द ही पोल को बदल कर दूसरा पोल लगा दिया जायेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *