पिछले 170 दिनों में सबसे कम कोरोना के मामले, गौतमबुद्धनगर में अबतक सबसे कम मामले आए

COVID-19 Test,महिला किसान नेता समेत 6 कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा(एजेन्सी)। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या रविवार को घटकर 2.78 लाख रह गई जो पिछले 170 दिन में सबसे कम है। गौतमबुद्ध नगर में सबसे कम 19 मामले दर्ज किए तो उत्तर प्रदेश मंक कुल 995 नए कोविड के मामले आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में निरंतर गिरावट आ रही है। इसने कहा, ‘‘भारत में उपचाराधीन मामले कुल मामलों का महज 2.74 प्रतिशत हैं।’’ मंत्रालय ने कहा कि अब तक कुल 97,61,53 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं तथा ठीक हो चुके एवं उपचाराधीन मरीजों के बीच अंतर लगातार बढ़ रहा है और यह 95 लाख के करीब पहुंच चुका है। फिलहाल यह आंकड़ा 94,82,848 का है। इसने कहा, ‘‘ स्वस्थ हो रहे मरीजों की संख्या सामने आ रहे नए मरीजों से अधिक है तथा इससे स्वस्थ होने की दर बढ़कर 95.82 फीसद हो गई है।’’ मंत्रालय ने कहा कि छह महीने बाद दैनिक मामले 19,000 के नीचे चले गगए हैं और पिछले 24 घंटे में 18,732 नए मामले सामने आए हैं। इसने कहा कि एक जुलाई को संक्रमण के 18,653 नए मामले सामने आए थे और 76.52 प्रतिशत नए मामले 10 राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदशों से हैं। मंत्रालय ने कहा, ‘‘ केरल में सर्वाधिक 3,527 नए मामले सामने आए हैं जबकि महाराष्ट्र में 2,854 नए मरीजों का पता चला है।’’ भारत में रविवार को कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 1,01,87,850 हो गए।

Spread the love