बच्चों के विवाद में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे़, पांच लोग हुए घायल

 

रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों के भिड़ने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ। घटना में दोनों पक्ष के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये। जिन्हें ग्रेनों के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों पक्षों की तरफ से एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। उधर पुलिस मामले में जांचोपरान्त कार्रवाई की बात कह रही है। जानकारी अनुसार गांव खेड़ा मौहम्दाबाद निवासी हरिओम व चरणसिंह के बच्चों मे स्कूल से आते समय बुद्धवार को मामूली कहा सुनी हो गई थी। मौके पर मौजूद लोगों ने उस समय समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया। बताया जाता है इसी बात को लेकर गुरूवार सुबह बच्चों में फिर विवाद हो गया और दोनो अपने परिजनों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद दोनों पक्ष के दर्जनों लोग आमने-सामने आकर भिड़ गये और जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ। जिसमें हरि, चरण, अरविंद व दो छात्र घायल हो गये। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है तथा जांचोपरान्त कार्रवाई की जायेगी।

Spread the love
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *