बिजली विभाग की टीम ने बकाएदारों पर लगाया अभद्रता का आरोप

रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र अंर्तगत बकायादारों के संयोजन विच्छेद करने गई टीम के साथ गांव के लोगों द्वारा अभ्रदता करते हुए मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। उपकेंद्र जेई ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफतार कर लिया है। पुलिस अनुसार भट्टा विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता डालचंद ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शनिवार को वह अपने कर्मचारियों के साथ गांव आछेपुर में बिल भुगतान के शिविर आयोजित करने गये थे। इस दौरान गांव में 50 हजार से अधिक के बकायादारों के कुछ कनैक्शन भी काटे गये। आरोप है कि इसी बीच गांव के अजीत, मनवीर व देवदत्त ने कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त मनवीर व देवदत्त को गिरफतार कर लिया गया है।

Spread the love
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *