भगवान शिव ने पार्वती को श्रीराम की कथा सुनायी

 

ग्रेटर नोएडा। श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर में रामलीला का मंचन किया गया, जिसमें शिव पार्वती संवाद में भगवान भोलेनाथ के समक्ष पार्वती जी विराजमान हैं कामदेव के शत्रु शिवजी वहां बैठे हुए हैं शिव जी महाराज से पार्वती जी ने भगवान राम की कथा के बारे में निवेदन किया। शिवजी महाराज ने प्रभु के जन्म के अनेक कथाएं सुनाएं जिसमें एक था यह भी थी कि नारद जी ने भगवान को श्राप दे दिया था, जिसके कारण भगवान को भूतल पर राम बनकर जन्म लेना पड़ा। इन सबको रामलीला में क्षेत्र नगर वासियों ने बड़े ही धार्मिक आस्था के साथ इंद्र शिव को देखा रामलीला और दशहरा मेला देखने के लिए रविवार छुट्टी के दौरान मंचन और मेला देखने के लिए भारी भीड़ जुटी। बच्चों ने खेल खिलौने का और व्यंजनों का आनंद उठाया महिलाओं ने शॉपिंग करके अपनी जरूरत के सामानों को खरीदा रामलीला मंचन और मेले के अवसर पर मुख्य रूप से श्री आदर्श रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्रीचंद भाटी, महासचिव सत्यपाल शर्मा, उपाध्यक्ष डॉक्टर ईश्वर देवदार, जयदेव शर्मा ,भूदेव शर्मा, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, राजेश ठेकेदार, मोहित शर्मा, वीरपाल भगत, बीरबल शर्मा, मूलचंद प्रधान, भगत सिंह, आर्य विशाल, गोयल टेकचंद, प्रधान रघुवीर, जेसीबी विनोद शर्मा, पंडित सुनील सोनक,आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ हजारों ग्रामीण और नगर वासियों ने ले ले और मंचन पर शिरकत की।

Spread the love
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *